Dainik Haryana News

Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद ने ने पहना कुछ ऐसा जिसे देख लोग बोले नाई की दुकान लग रही हो

 
Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद ने ने पहना कुछ ऐसा जिसे देख लोग बोले नाई की दुकान लग रही हो
Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपनी ड्रेस से सभी को हैरान कर दिया। उर्फी जावेद आपने कपड़ों को लेकर हमेश ही चर्चा में रहती हैं। उनके कपड़ों को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है, लेकिन वो किसी की नहीं सुनती बस अपने मन की करती हैं। उर्फी जावेद बिते दिनों अपने जूतों वाली ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में आई थी। लेकिन इसके बाद फिर से उर्फी जावेद अपने नए लुक को लेकर वायरल हो चुकी हैं। Dainik Haryana News: Urfi Javed New Look(चंडीगढ): उर्फी जावेद के नए ड्रेस को विडीयो तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद इस वायरल विडियों में अपने किसी दोस्त के बालों में कंघी करती नजर आ रही हैं। फिर अचानक से कंघी को देख उनके दिमाग में एक आइडिया आता है और वो कुछ देर बाद कंघियों से बनी हुई ड्रेस पहनकर कमरे के सामने आती हैं। उर्फी जावेद ने अपने बदन को कंघियों से बनी ड्रेस से ढ़क रखा था। ऐसा बस उर्फी जावेद ही कर सकती हैं। किसी और के मन में यह बात भी नहीं आती के बालों को सुधारने वाली कंघीं से भी पहने के लिए कपड़े बनाए जा सकते हैं। Read Also: Haryana News: हरियाणा में किसानों का हल्ला बोल, चंडीगढ़ जाने वाले सारे रास्ते किए पुलिस ने बंद उर्फी जावेद के इस नए ड्रेस में आराम से 100 से 150 से ज्यादा कंघे आराम से लगे हुए होंगें। उर्फी जावेद का नया लुक देख बहुत से लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा कि नाई की दुकान लग रही हो। आप तो कभी ऐसी ड्रेस बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकते ऐसा कमाल तो बस उर्फी जावेद ही कर सकती हैं। इसी के लिए उर्फी जावेद जानी जाती हैं। हर बार उनकी ड्रेस को देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं। अपने लुक को लेकर उर्फी जावेद हमेशा से ही चर्चा में रहती थी। कमाल की ड्रेस तैयार कर उर्फी जावेद जब कैमरे के सामने आई तो हर बार की तरह वो कमाल की लग रही थी। Read Also: Vande Bharat Train In Rajasthan: राजस्थान में दौड़ने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें कब से दिखेगी पटरियों पर दौडते हुए उनकी ड्रेस तो हर बार की तरह अजीबोगरीब लग रही थी, लेकिन उर्फी जावेद बेहद ही सुंदर लग रही थी। उर्फी जावेद को अतरंगी ड्रेस में देखने की अब तो लोगों को आदत सी हो गई है। उर्फी जावेद के अतरंगे फैशन का उनके चाहने वाले इंतजार करते रहते हैं। हर बार वो अपने फैशन से चौंका देती हैं।