Dainik Haryana News

Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने एक बार फिर से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, उर्फी की नई लुक को देख सब के मुंह खुले के खुले रह गए

 
Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने एक बार फिर से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, उर्फी की नई लुक को देख सब के मुंह खुले के खुले रह गए
Urfi Javed  Fashion: उर्फी जावेद को तो आज बच्चा बच्चा जानता होगो। उर्फी आज कल सोशल मीडिया कविन कहलाती हैं। उनके सामने अच्छे पानी भरते नजर आते हैं। जब उर्फी अपने नए लुकके साथ लोगों के सामने आती हैं तो लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो जाती हैं। उनको देख दिमाक काम करना बंद का देता है। उर्फी के नए लुक ने एक बार फिर से मौसम में पारा बढ़ा दिया है। लोगों को उर्फी का ये नया लुक काफी पसंद आ रहा है। ऐसा क्या पहना उर्फी ने जो लोगों का इतना पसंद आया। Dainik Haryana News: Urfi Javed New Look(नई दिल्ली): उर्फी जावेद फैशन की भी क्विन ही हैं। उनका फैशन सब से अलग है। हर बार उनका एक अलग ही अंदाज लोगों के सामने आता है। इस बर तो उर्फी जावेद ने जो पहना था ऐसा लग रहा था मानों पुरा सो रूम ही चलकर सामने से आ रहा है। उर्फी जावेद ने अपनी निकर पर छोटी छोटी बच्चों के खेलने वाली कारें चिपका रखी थी। ऐसा लग रहा था के मानों उर्फी जावेद ने छोटी कारों से अपने लिए बैल्ट बना रखी हो। उर्फी जावेद ने अपनी निक्कर पर कारें चिपका रखी थी। Read Also: Gold Price : सोने की कीमतों ने फिर से लगाई छलांग, खरीदारी करने से पहले चेक करें रेट ये कारें उनके एक अलग ही लुक दे रही थी। उर्फी जावेद ने पोर्शे और फरारी की कारें अपनी निक्कर पर चिपका रखी थी जो बाकी सब के फैशन से उर्फी जावेद के फैशन को अलग बनाती है। उर्फी जावेद का यही तो काम है बाकी सब से कुछ लग करके दिखना। उर्फी ऐसा करने में सफल भी  रहती है, हर बार उनके नए लुक को देख लोग ये कहने पर मजबूर हो जाते हैं कि ये उर्फी जावेद ने कैसे किया। Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने एक बार फिर से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, उर्फी की नई लुक को देख सब के मुंह खुले के खुले रह गए उर्फी जावेद सोशन मीडिया पर अपने फैशन की अपडेट देती ही रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर हैंजो उनके फैशन को काफी पसंद करते हैं। उर्फी जावेद अपने फैशन की झलक उनके चाहने वालों को सोशन मीडिया पर दिखाती रहती हैं। Read Also: Haryana Old Age Pension: मनोहर सरकार का वादा इतने लाख की आमदनी से ज्यादा वालों को भी मिलेगा बुढापा पेंशन का फायदा उर्फी जावेद का विडीयो तेजी से वायरल हो जाता है। उनके नए लुक के चर्चे काफी हो रहे हैं। हर बार उर्फी का एक नया ही लुक देखने को मिलता है और उनके चाहने वाले उनके इंतजार में रहते हैं। आज कल उर्फी जावेद को इंटरनेट पर काफी सर्च किया जाता है।उर्फी जावेद ने एक बार फिर से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, उर्फी की नई लुक को देख रह गए सब के मुंह खुले के खुले.