urfi javed Biography: उर्फी जावेद जीवन परिचय, जानें सफलता की कहानी
Apr 2, 2023, 18:32 IST
urfi javed Success Story: उर्फी जावेद जो आज हर किसी की जुबान पर है। अपने अतरंगी फैशन (urfi javed Fashion)और बोल्ड़नेश के लिए जानें जानी वाली उर्फी जावेद के बारे में आप जानते हैं। वो कहां की रहने वाली हैं। कैसे इस मकांम तक पहुंची। आज हम आपके इनही सवालों का जवाब लेकर आए हैं। उर्फी जावेद से जुड़ी सभी बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं। उर्फी जावेद के बारे में पुरी जानकारी पानें के लिए बनें रहें हमारी खबर के अंत तक। Dainik Haryana News: urfi javed Life Story: तो आईए बिन देरी के शुरू करते हैं जीवन परिचय। उर्फी जावेद का जन्म उतर प्रदेश के लखनऊ में 15 अक्टूबर 1996 में एक मुश्लिम परिवार में हुआ। उर्फी जावेद नें अपनी स्कूली पढ़ाई लखनऊ के ही सिटी मोंटेसरी स्कूल से पुरी की तथा आगे की पढ़ाई लखनऊ के ही ऐमिटी यूनिवर्सिटी से मास्स कम्युनिकेशन की डिर्गी हासिल की। Read Also: Business Idea: कम निवेश में ज्यादा मुनाफा, आज ही शुरू करें ये घरेलू बिजनेस उर्फी जावेद (urfi javed New Look) नें एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें घुमना फिरना नाचना गाना बहुत पसंद है। पढ़ाई पुरी करने के बाद उर्फी दिल्ली में फैशन डिजाइनर असिस्टेंट का काम करने लगी।