Urfi Javed New Dress: आगे से फुल शर्ट पिछे से पुरा खाली, उर्फी के नए लुक पर फिदा हो गए सब
Sep 3, 2023, 14:21 IST
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद के फैशन के दिवाने लाखों हैं। अपने फैशन को लेकर उर्फी जावेद हर समय चर्चा में ही बनी रहती हैं। आज उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। आजकल उर्फी जावेद का हाफ शर्ट वाला लुक काफी चर्चा में चल रहा है। Dainik Haryana News: Urfi Javed New Fashion(ब्यूरो): उर्फी जावेद आए दिन कुछ ना कुछ नया ही लेकर आती हैं। उर्फी जावेद को देख एक बार तो सब चौंक ही जाते हैं। कुछ देर बाद ही पता चलता है कि आखिर उर्फी जावेद ने इस बार अपने लिए किस चीज से कपड़े बनाए हैं। किसी को कुछ पता नहीं होता की उर्फी जावेद की नई ड्रेस किस चीज से बनी होगी और वों किस अंदाज में बाहर आने वाली हैं। लोगों को इस बात का अंदाजा तो जरूर होता है कि होने वाला कुछ अलग ही है। उर्फी जावेद का हाफ शर्ट वाला लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Read Also: Ration Card Holder : राशन कार्ड धारकों को मिलेगा नए नियमों के तहत सरसों का तेल, जानें कि परिवारों को मिलेगा लाभ उर्फी जावेद ने अपने इस नए लुक में आगे फुल शर्ट पहन रखी है और पिछे से बदन खाली दिख रहा है। जब सामने से सभी ने इस ड्रेस को देखा तो सभी को लगा आज उर्फी जावेद इतनी साधारण फैशन में कैसे हैं। आज एक फुल शर्ट में दिख रही हैं। लेकिन उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन की झलक तो तब देखने को मिली जब वो पिछे से पल्टी। पिछे तो कुछ था ही नहीं। पिछे से तो सब खाली था। उर्फी जावेद अपने इस फैशन में बेहद ही सुंदर लग रही थी। वैसे तो उर्फी जावेद को अपने फैशन को लेकर बहुत से ट्रोलस का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर कोई अपनी हद पार करता है तो ये खुबसुरत सी हसिना फटकार लगाने से पिछे नहीं हटती। Read Also: Neeraj Chopra Diet Plan: क्या है नीरज चोपड़ा की फिटनेस का राज, सुबह से लेकर शाम तक करते हैं ये काम अपने फैशन से सभी को चौंकाना तो उर्फी जावेद का काम ही है। उनके फैशन के चर्चे तो बनते ही हैं सबसे हटके जो है। फैशन के मामले में सायद ही उर्फी जावेद से कोई टक्कर लेने की हिम्मत रखता हो। उर्फी जावेद ने इस बार आलीव ग्रीन कलर की हाफ शर्ट पहन रखी है जो काफी वायरल हो रही है।