Dainik Haryana News

Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखकर उसके पापा भी हुए हैरान

 
Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखकर उसके पापा भी हुए हैरान
Urfi Javed New Photo : उर्फी जावेद आपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है, हर रोज उनका नया लुक सामने आता है आज तो उर्फी जावेद ने ऐसी ड्रेस पहनी है की उसे देखकर फैंस भी  हैरान हो गाए है आइए जानते है उर्फी जावेद कर ड्रेस के बारे में। Dainik Hariyan News, Urfi Javed Latest Photo( New Delhi) : वार्डरोब मालफंक्शन उर्फी जावेद एक फैशनिस्टा हैं। जो आपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगा का ध्यान आपनी और खींचती हैं। एक बार उर्फी जावेद नए लुक में नजर आई। इसी दौरान उनके साथ एक बुरा हादासा हो गया। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि इस अजीब स्थिति से बाहर कैसे निकली। आइए आप को इस बारे में बताते हैं। Read Also : Old Pension Update : बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए बुजुर्ग 31 दिसंबर तक जरूर कर लें ये काम, वरना कट जाएगी पेंशन टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। बिग बॉस ओटीटी के बाद कभी ऐसा मौका नहीं आया जब उर्फी जावेद ने आपने स्टेटमेंट से किसी को हैरान ना किया हो हाल ही में उर्फी जावेद फिर से लुक में नजर आई लेकिन इस बार बड़े हादसे बाल-बाल बच गई उर्फी जावेद । Read More : India’s First Hydrogen Train : देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को चलाने में आ रही ये परेशानियां, जानें कब तक पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन दरअसल, उर्फी जावेद को वार्डरोब मालंफक्शन का शिकार होना पड़ा। 1सितंबर 2023 को मुंबई में स्पॉट की गई उर्फी जावेद ने नए लुक में स्किन कलर के आउब्फिट के साथ सेमी डेनिस लुक अपनाया था। एक्ट्रेस ने अपने ओवरआॅल लुक को लाल और पीले रंग की हील्स के साथ पेयर किया। हाई स्लीक पोनीटेल और मिनिमल मंकअप में वह ग्लैमरस लग रही थीं। उर्फी जावेद अपने लुक से सभी को करने की प्लानिंग कर रही थी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह खुद ही हैरान हो गई। दरअसल, पैपराजी के सामने आने कुछ सेकंड पहले उनके कपड़े फट गए थे। इस बात का खुलासा खुद उर्फी जावेद ने किया हैं।

उर्फी जावेद के कांटेदार कपड़े

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी जावेद ने क्लिप में कहा मेरे साथ बहुत सारी अजीब चीजें हुई ऐसा हुआ के पापा के सामने जाने से 2 सेकेड़ पहले मेरे कपड़े फट गए। कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने एक टॉय कार से ड्रेस बनाई थी. पहले उन्होंने टॉय कार को बेल्ट की तरह पहना और फिर उसका टॉप बनाया। इसमें कोई शक नहीं कि इतनी अजीब ड्रेस सिर्फ उर्फी ही बना सकती है. उनके अनोखे स्टाइल स्टे