Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद नें पहनी हरी घास से बनी ड्रेस,देखने वालों नें पुछा ये कैसे किया
Apr 5, 2023, 16:52 IST
Urfi Javed New Fashion: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जिनहे आज के समय में किसी के पहचान की जरूरत नहीं। वो खुद ही इतनी बड़ी पहचान बना चुकी हैं। उर्फी जावेद सोशल मिडिया पर हर समय चर्चा में बनी रहती हैं। उनका अतरंगी फैशन ही उनकी पहचान है। Dainik Haryana News: Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर नए नए एक्सपैरेमेंट करती रहती हैं। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं होता की वो क्या पहन कर आने वाली हैं। बस हर बार उनके नए लूक का इंतजार करना पड़ता है। उर्फी जावेद(Urfi Javed) नें इस बार कुछ ऐसा पहना जिसे देख लोग सोचनें पर मजबुर हो गए कि ये उर्फी नें किया कैसे। इस बार उर्फी नें नीले से रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जिसपर हरी हरी घास उगी थी। उनका ये लूक लोगों को बहुत पसंद आया। Read Also: Store Closed : शराब की दुकान बंद कराने के लिए हिंदू-मुस्लिम हुए एकजुट, हनुमान चालिसा का किया पाठ उर्फी जावेद नें आना ये लूक जैसे ही शेयर किया। कामेंट की बाड़ सी आ गई। लोगों नें पुछाा की ये सब कैसे किया। तो कुछ नें इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घास उखाड़ कर एनवायरमेंट को हानि पहुंचाई है। जिस पर उर्फी नें जावाब देते हुए कहा की उन्होंने ये घास ड्रेस पर ही उगाई है। उर्फी जावेद के फैशन की बात ही कुछ अलग है। किसी नें ऐसा सोचा भी नहीं होगा। उर्फी अपने इसी अंदाज के लिए तो जानी जाती हैं। जब लोगों नें उर्फी जावेद से उनकी इस घास वाली ड्रेस के बारे में पुछा तो इस हसिना नें जवाब दिया की, उसनें कहीं से घास उखाड़ कर चिपकाई नहीं है। बल्कि कपड़ों पर ही घास को उगाया है Read Also: Indian Railway News : अरे वाह, यात्रा के दौरान ट्रेन में मिल रहा फ्री में खाना!