Dainik Haryana News

Uttar Pradesh News: बैंक लाकर में रखे 18 लाख रूपये चट कर गई दिमक, जिमेदारी कौन

 
Uttar Pradesh News: बैंक लाकर में रखे 18 लाख रूपये चट कर गई दिमक, जिमेदारी कौन
Moradabad Bank News: बड़ी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहा एक बैंक के लाकर में महिला ने अपनी जमा पूंजी रखी और जब खोलकर देखा तो राख मिली, महिला ने तुरंत इसकी सुचना बैंक मनेजर को देते हुए रकम की भरपाई करने की बात कही। जब बैंक मनेजर और स्टाफ ने यह नजारा देखा तो सब हैरान रह गए। क्या था पुरा मामला Dainik Haryana News: UP Bank News(नई दिल्ली ): उतर प्रदेश के मुरादाबाद(Uttar Pradesh News) में बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपनी बेटी की सादी के लिए बैंक के लाकर में 18 लाख रूपये कैश रख दिया। महिला को बैंक की और से KYC के लिए बुलाया गया। महिला ने अपना बैंक लाकर खोलकर देखा तो 18 लाख की जगह बस टूकड़े ही बचे थे, नोटों को दिमक ने खा लिया था। महिला ने बैंक से इसकी भरपाई करने की बात कही तो बैंक ने नियमों का हवाला देकर किनारा काट लिया, बैंक में कैश, हथियार, यां फिर कोई हानिकारक पदार्थ नहीं रख सकते। बैंक लाकर में गहने यां जरूरी कागजात रखे जा सकते हैं। Read Also: Delhi 25 Crore Robbery: दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी को ऐसे दिया गया था अंजाम, 2 चोर गिरफ्तार उतर प्रदेश के मुरादाबाद की अलका पाठक का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक लाकर में 18 लाख रूपये रखे थे जो उसके छोटे से बिजनेस और बच्चों को टयूशन देकर आए थे। पिछली बार जब उसने बड़ी बेटी की शादी की थी थो सभी गहने रहीं रखे थे। इस बार भी अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए सारी जमा पूंजी यहां रखी थी, उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी के बैंक लाकर में कैश नहीं रखा जाता और ना ही उनहोंने कहीं पढ़ा और ना ही इस बारे में उन्हे बैंक की और से कोई जानकारी दी गई थी। बैंक उन्हे किसी प्रकार से जवाब नहीं दे रहा। अगर ऐसा ही चला तो वो मीडिया का सहारा लेगी। इस मामले पर बैंक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मैनेजर ने कहा है कि इनके केश की रिपोर्ट बैंक आफ बड़ौदा हैडकवाटर को भेज दिया गया है। Read Also: Health Tips : किस विटामिन की कमी से बढ़ जाती है डायबिटीज अगर आप भी बैंक लाकर का इस्तेमाल करते हैं तो RBI के नियमों(RBI Rules) के अनुसार आप बैंक लाकर में कैश, हथियार, या कोई हानिकारक पदार्थ नहीं रख सकते ऐसा करने से आप मुश्किल में आ सकते हैं। बैंक लाकर का इस्तेमाल गहने यां जरूरी दस्तावेज रखने के लिए ही करें।