Dainik Haryana News

Uttarkashi News : टनल में फंसे 40 मजदूरों का टूट रहा हौसला, कर रहें जल्दी निकालने की मांग

 
Uttarkashi News : टनल में फंसे 40 मजदूरों का टूट रहा हौसला, कर रहें जल्दी निकालने की मांग
Uttarkashi Tunnel : जैसा कि आप जानते हैं उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में टनल का निर्माण हो रहा था, टनल अचानक से धंसने की वजह से अंदर 40 मजदूर फंस चुके हैं। 9 दिनों से मजदूर अंदर फंसे हैं जो अभी तक बाहर नहीं आए हैं। अब कर्मचारियों ने हौसला छोड़ दिया है और अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। आइए जानते हैं अब तक क्यों नहीं निकल रहे हैं ये फंसे मजदूर। Dainik Haryana News,Uttarkashi Tunnel News(चंडीगढ़): उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में हो रहे टनल निर्माण में फंसे मजदूरों ने 40 मजदूर को निकालने के काम फिलहाल बंद हो गया है, जिससे अंदर फंसे मजदूरों का हौसला टूटने लगा है और मजदूरों के घर वाले अब मायूस होने लगे हैं। टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रूकावट आ रही है और काम को रोक दिया गया है। READ ALSO :Saffron : इंजीनियर छात्र ने उगाए 1 हजार रूपये किलो बिकने वाले केसर, ये तरीका किया फोलो दिल्ली से आई ऑगर मशीन ने भी अपने काम को बंद कर दिया है इंदौर से एक नई मशीन लाई गई है जिसे अब सुरंग के 200 मीटर अंदर ले जाया जा रहा है ताकि रूके हुए काम को आगे बढ़ाया जा सके। टनल में 70 मीटर में फैसे मलबे में 24 मीटर छेद किया जा चुका है और लेकिन अधिकारी अब दूसरे विकल्प को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। अब मजदूरों का हौसला टूटने लगा है। READ MORE :Team India: नम आंखों से छोड़ा टीम इंडिया ने मैदान