Uttarkashi Tunnel : 10 दिन बाद पहली बार दिखी 41 मजदूरों की तस्वीर
Nov 21, 2023, 09:38 IST
Uttarkashi Tunnel News : उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों की तस्वीर पहली बार सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षित सभी मजदूरों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा। आइए जानते हैं कैसे निकाल सकते हैं इन मजदूरों को। Dainik Haryana News,Uttarkashi Live News(नई दिल्ली): उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का वीडियो सामने आया है, देखा जा रहा है कि सभी मजूदर सुरक्षित हैं और स्वस्थ भी हैं। अंदर फंसे मजूदरों के लिए 6 इंच की पाइप से अंदर खाना और पानी भेजा जा रहा है और दवाइयां भी भेजी जा रही हैं। बहुत से मजूदरों के लिए दाल और खिचड़ी भेजी गई है। पहली बार मजदूरों के पास कैमरा भेजा गया है और वॉकी-टॉकी से उनके साथ बात की जा रही है, मजदूरों के परिजनों को दिखाया जा रहा है और बात करवाई जा रही है। READ ALSO :Amla Navami : आंवला नवमी के दिन हर राशि वाले कर लें ये उपाय, पैसों से भी जाएगी झोली मजदूरों के पास मोबाइल फोन का चार्जर भेजा जा रहा है, और भी जरूत का बहुत सा सामान मजदूरोें के लिए भेजा जा रहा है। डीआडीओ के रोबोट भी काम कर रहे हैं।9 दिनों में पहली बार मजदूरों ने अच्छे तरीके से और भरपेट भोजना किया है, 24 बोतलों में भरकर खिचड़ी भेजी गई है। सुरंग में 900 मिमी चौड़ी पाइप को भेजने की कोशिश की जा रही है ताकि उसके जरिए मजदूरों को निकाला जा सके। अब लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही मजदूरों को सुरंग से निकाल लिया जाएगा और वो सुरक्षित बाहर आएंगे। READ MORE :Viral Jokes: ताजा-ताजा शुद्ध देशी चुटकुले