Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ पेशाब करने के लिए क्यों चढ़ा सख्स, कहानी सुन हैरान रह जाओगे आप
Jul 22, 2023, 19:39 IST
Big Breaking : ट्रेन का देश में संचालन यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने के लिए होता है। लेकिन यहां तो कुछ और ही होता नजर आ रहा है। जी हां, एक व्यक्ति वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करता नजर आ रहा है। आईए खबर में जानते हैं कहां की है ये घटना। Dainik Haryana News : Vande Bharat Train Viral News(नई दिल्ली): मध्य प्रदेश के सिंगरौल से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक मनुष्य वंदे भारत ट्रेन पर पेशाब करता नजर आ रहा है। इस आदमी ने ऐसी गलती कर दी है कि उसके परिवार को पूरी जिंदगी याद रहेगा। दरअसल, एक आदमी सिंगरौली और हैदराबाद में बिजनेस करता है। रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेल में पेशाब करने के लिए चढ़ा। READ ALSO :Weather Update:हरियाणा में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जब वो पेशाब करने के लिए तभी ट्रेन अचानक से चल पड़ी। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों ने इसे देख लिया और उस पर 6 हजार रूपए का जुर्माना जड़ दिया। इस मनुष्य का नाम अब्दुल है जिसका ड्राई फ्रुट का बिजनेस है। जाफरान नाम से बेगम बाजार में इनका बिजनेस है और वो 14 जुलाई को सेकेंड एसी में अपने परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे। READ MORE :Seema Haider Health: सचिन और सीमा की बिगड़ी तबीयत आचानक सामने आई ये मुश्किल जैसे ही वो भोपाल स्टेशन(Bhopal Railway Station) पर उतरते हैं उनकी ट्रेन चलने में वक्त था तो वो रेलवे स्टेशन पर उतर कर खाना खाने लगे। ऐसे में जब वो ट्रेन के टॉयलेट में पेशाब करने के लिए गए तो अचानक ही अपने आप ट्रेन चल पड़ी और टॉयलेट के दरवाजे अपने आप ही बंद हो गए। भोपाल से उज्जैन( Bhopal to Ujjain) का किराया 1020 रुपए है था ट्रेन चली गई और उनको बस से अपने घर जाना पड़ा जिसके लिए 750 रूपए और उनको देने पड़े। उनको ऐसे में 6 हजार रूपए का नुकसान हुआ।