Vande Bharat Train : शुरू हुई देश की सबसे लंबे रूट की वंदे भारत ट्रेन, जानें कितना होगा किराया
Nov 13, 2023, 11:34 IST
Vande Bharat Train of the Country's longest Route : जैसा की आप जानते हैं देश में 35 के करीब वंदे भारत ट्रेन फिलहाल चल रही हैं। हाल ही में देश की सबसे लंबे वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया गया है। आइए जानते हैं कौन से रूटों पर दौड़ेगी ये ट्रेन। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Special Vande Bharat Train(New Delhi): दीपावली और छठ पूजा पर लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को चलाया है जो देश की सबसे लंबे रूट की एक्सप्रेसवे बताई जा रही है। यात्रियों को सुविधा देने के लिए नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चल रही है। आज से इस ट्रेन को चलाया गया है जिसका नंबर 02252\02251 नई दिल्ली पटना जंक्शन के बीच 6 फेरे लगाएगी और दोनों शहरों के बीच की दूरी की बात की जाए तो वह 994 किलोमीटर की है। इस दूरी को तय करने में ट्रने 12 घंटे का समय लगेगा। इस ट्रेन की बुकिंग 31 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी थी। READ ALSO :Free Electricity Connection : राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, इन किसानों को दे रही फ्री बिजली कनेक्शन हर रोज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की बात की जाए तो सबसे लंबी दिल्ली से वाराणसी के बीच में चलने वाली है जो देश की पहली वंदे भारत ट्रेन थी, जिसे पीएम मोदी ने 15 फरवरी 2019 को रवाना किया था। दिल्ली से वाराणसी( Delhi to Varanasi) की दूरी 771 किलोमीटर है जिसे ट्रेन करीब 8 घंटों में दूरी को तय करती है। इन रेलवे में वंदे भारत ट्रेन को हाल ही में शताब्दी रूट पर ही चलाया जा रहा है जिसमें सिर्फ बैठकर ही सफर किया जा सकता है।