Dainik Haryana News

Vande Bharat Train : कश्मीर में चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन, यात्री हुए खुश

 
Vande Bharat Train : कश्मीर में चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन, यात्री हुए खुश
Indian Raiway : रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) जम्मू में तैयार हो रहे प्रोजेक्ट का दौरा करने के लिए जा रहे हैं। इस रेलवे लाइन को कई क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा। सोपोर कुपवाड़ा, अवंतीपुरा शोपिया और बिजबेहरा पहलगाम को भी इस नई रेलवे लाइन से जोड़ा जाने का कार्य किया जाएगा। Dainik Haryana News : Vande Bharat Train : इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है। यात्रियों को खास सुविधा देने के लिए देश में वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और अब तक 10 ट्रेन भारत में सेवाएं दे रही हैं। हाल ही की बात की जाए तो रेलवे मंत्री जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। वहां के लोगों की परेशानी को देखते हुए उनका कहना है कि एक और वंदे भारत ट्रेन( Vande Bharat Train) कश्मीर में भी चलने जा रही है। इस ट्रेन को बर्फ और ठंडी हवाओं के देखकर ही बनाया गया है ताकि उस पर किसी भी तरह का प्रभाव ना पड़ सके। ऐसे में अगले साल यानी 2024 में कश्मीर में भी एक वंदे भारत ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। READ ALSO :  Haryana Weather : हरियाणा में 30 मार्च से मौसम फिर बदलेगा अपना मिजाज, किसान परेशान नई रेलवे लाइन बनकर तैयार : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन को तैयार करने का काम जोरों से चल रहा है। इस साल दिसंबर के महीने में इसे बना दिया जाएगा। वहां पर कई सुरंग भी बनाई जा रही हैं जिनका काम तेजी से चल रहा है। ये सुरंग चिनाब और अंजी पूलों पर बन रही हैं। अगले साल पहले ही महीने में रेलवे लाइन और इन सुरंगों का काम पूरा होने के बाद नई वंदे भारत ट्रेन को तैयार किया जा रहा है जो खास इसी लाइन पर दौड़ने के लिए तैयार की जा रही है। READ MORE: Old Pension : मोदी सरकार पुरानी पेंशन को लेकर करने जा रही बड़े बदलाव, आप भी जानें रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) जम्मू में तैयार हो रहे प्रोजेक्ट का दौरा करने के लिए जा रहे हैं। इस रेलवे लाइन को कई क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा। सोपोर कुपवाड़ा, अवंतीपुरा शोपिया और बिजबेहरा पहलगाम को भी इस नई रेलवे लाइन से जोड़ा जाने का कार्य किया जाएगा। रेलवे मंत्री जी का कहना है कि हम देश के प्रधानमंत्री, अमित शाह और जम्मू के उपराज्यपाल से बात कर इस लाइन को दो लाइन बनाने के बारे में कहेंगे। इस प्रोजेक्ट पर कमा तेजी से चल रहा है और जल्द ही पूरा भी होने के आसार नजर आ रहे हैं।