Dainik Haryana News

Vastu Tips: कौन सी दिशा में रखें घर में जूते का रैक

 
Vastu Tips: कौन सी दिशा में रखें घर में जूते का रैक
Vastushastra :आज हम जानेंगे जूते के रैंक को रखने के लिए कौन सी दिशा सबसे सही है आईए जानते हैं इस बारे में कि हमारे घर में जूते का रैक रखने के लिए सबसे दिशा अच्छी दिशा कौन सी मानी जाती है। Dainik Haryana News,Vastu Tips For Home(ब्यूरो): वैसे तो हम जूते के रैक को कहीं भी रख देते हैं लेकिन अगर इसको सही दिशा में रखा जाए तो परेशानी नहीं होती है तो आईए जानते हैं घर में जूतों को रखने के लिए कौन सी दिशा सबसे सही है। जूते के रैक को कभी भी उत्तर दक्षिण पूर्व और पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। और यदि आपका प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में या उत्तर दिशा में है तो उसके सामने जूते के रैक को नहीं रखना चाहिए। Read Also :Viva Ayushman Bharat Scheme : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च जूते के रैक को रखने के लिए सबसे अच्छी जगह दक्षिण को ना माना जाता है। जूते को हमेशा दक्षिण कोने में ही रखना चाहिए इससे आपके परिवार में कलह नहीं होता है।और इस प्रकार से जूते को हमेशा लकड़ी से बने रैक पर ही रखना चाहिए इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। Read Also :India vs Pakistan: दर्शकों के लिए खुशखबरी फिर से होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इस प्रकार से अगर आप जूते को सही स्थान पर रखते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर में कलह है नहीं होता है । इस प्रकार से आप जूते को सही दिशा में रख सकते हैं।