Viral News : चौथे दिन भी हड़ताल पर रहें लिपिक, विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
Jul 9, 2023, 16:19 IST
Big Breaking : क्लेरिकल एसोएिसशन की हड़ताल के चलते आमजन को उठानी पड़ रहीं है भारी परेशानी, तहसील और डीसी कार्यालय का काम ठप होने के कारण सरकार को हो रहा है प्रतिदिन लाखों का नुकसान. Dainik Haryana News :#Viral News (नई दिल्ली) : नारनौल लघुसचिवालय में शनिवार को क्लेरिकल एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न विभागों में कार्यरत लिपिक चौथे दिन भी हड़ताल पर रहें। लिपिक वर्ग लगतार हड़ताल कर रहा है जिसकी वजह से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्री ना होने की वजह से सरकार को भी लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है। शनिवार को धरने का संचालन एसोसिएशन के जिला प्रधान दिनेश यादव ने किया । जबकि अध्यक्षता जिला कॉर्डिनेटर संदीप कुमार ने की। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1957 में पहले वेतन आयोग के समय र्क्लक का पे-स्केल, जेई, डिप्टी रैंजर से अधिक होता था। लेकिन सातवें वेतन आयोग के बाद र्क्लक का पे-ग्रेड 19900 रुपये रह गया। वहीं डिप्टी रैंजर, जेई सहित अन्य पदों का पे-ग्रेड बढ़कर 35400 रुपये हो गया। उन्होंने बताया अन्य कर्मचारियों को सरकार की ओर से कई प्रकार के भत्ते मिलते है। READ ALSO :Panchayat Elections in west Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव में खुनी खेल लेकिन र्क्लक वर्ग को सरकार द्वारा कोई भत्ता नहीं दिया जाता। जबकि र्क्लक प्रत्येक विभाग की रीढ़ की हड्डी होता है। सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में र्क्लक की अहम भूमिका होती है। राज्य महामंत्री अमित यादव ने कहा कि वह एक साल से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कई बार सरकार के साथ पदाधिकारियों की बैठक भी हुई, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। जब तक सरकार लिपिक वर्ग की मांग को पूरा नहीं करती है, तब तक कोई भी लिपिक अपने कार्य पर नहीं जाएगा। सभी कर्मचारी शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द उनकी मांग नहीं मानती तो आंदोलन तेज करने का फैसला लिया जा सकता है।इस दौरान सुरेश, मन्नु देवी, रेमश, दशरथ, सतीश अनेक कर्मचारी साथ में थे। READ MORE :Nangal Harnath : बरसात के कारण गांव नांगल हरनाथ में हुआ बड़ा हादसा