Viral News : खरीदने के बाद इस तस्वीर को वापस क्यों लौटा रहे लोग, क्या हैं इसके पीछे के राज
Aug 26, 2023, 09:43 IST
Breaking News : जब भी हम कहीं जाते हैं तो वहां पर बहुत सी पेंटिंग रखी मिलती हैं। जो भी हमें पसंद आती है हम वो खरीद लेते हैं। लेकिन एक अजीब सी घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि एक ऐसी पेंटिंग जिसे खरीदने के बाद ही लोग वापस दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों कर रहे हैं लोग। Dainik Haryana News,Big Update(ब्यूरो): लोगों ने पेंटिंग को खरीद तो लिया लेकिन कोई भी इसे अपने घर में नहीं रखना चाहता है। एक बार खरीदने के बाद वापस ही इसे दुकान पर दे जाते हैं। लोगों से इसकी वजह पूछी तो उनका कहना है वो एक ऐसी तस्वीर है जो अच्छा महसूस नहीं कराती है। दरअसल, इसे 'शापित पेंटिंग' कहा जाता है। इस पेंटिंग में एक छोटी बच्ची लाल कपड़े पहने हुए है और उसका चेहरा काफी दुखी नजर आ रहा है। READ ALSO :Jokes: हंसते गाते रहना चाहिए ग्राहकों का कहना है कि इसे देखने के बाद अजीब सा महसूस होता है जो बिल्कुल अच्छा नहीं है। चैरिटी शॉप पर इसे 20 पाउंड में बेचने के लिए रखा है। इस तस्वीर को इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स के हेस्टिंग्स एडवाइस रिपे्रजेंटेशन सेंटर शॉप( Hastings Advice Representation Center shop in East Sussex, England) पर अन्य चीजों के साथ डोनेट किया था। READ MORE :Confirmed Ticket : कंफर्म टिकट के लिए नहीं होगी मारामारी, 312 ट्रेनों में मिलेगी एकदम पक्की सीट तस्वीर में लड़की की आंखे ऐसे लग रही है जैसे कि वो हर समय आपको ही देख रही हैं। एक महिला इसे लेकर गई लेकिन दो दिन बाद ही उसे वापस दे गई और कहा, मुझे इससे डर लगता है। दुकानदार ने दोबारा से इस पेंटिंग को लगा दिया है और लिखा है कि ये दो बार सेल हुई लेकिन लौटा दी गई, क्या आप इतने बहादुर हैं। बहुत से लोगों ने तो इस पेंटिंग को जलाने की भी सलाह दी है कि लोगों में इसे देखकर डर पैदा हो रहा है।