Dainik Haryana News

Viral News : मां ने सुपारी देकर बेटे की बाइक में लगवा दी आग, जानें क्या था मामला

 
Viral News : मां ने सुपारी देकर बेटे की बाइक में लगवा दी आग, जानें क्या था मामला
Kerala News : आज हम आपको ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो हैरान कर देने वाली है। मां ने अपने ही बेटे की बाइक की सुपारी देकर आग लगवा दी। तो चलिए खबर में जानते हैं मामले के बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,Big Breaking(चंडीगढ़): मामला केरल के मलम्पुरम से सामने आ रहा है। एक महिला पर गुंडों ने हमला कर दिया है और मामला पैसों का बताया जा रहा है। बात ये थी कि महिला ने दो महीने पहले ही अपने बेटे की बाइक में आग लगाने के लिए इस सुपारी दी थी। READ ALSO :Haryana Sarkar Update : फैमिली आईडी को लेकर मनोहर लाल सरकार की तरफ से आदेश जारी, जान ले हरियाणा की जनता गुंड़ों ने महिला के कहने पर बाइक में आग तो लगा दी थी लेकिन उस महिला ने अभी तक उनके पैसे नहीं दिए हैं। पैसे ना देने पर अब बाइक में आग लगाने वालों ने महिला पर हमला किया है। मामला से था कि बाइक को लेकर मां और बेटे दोनों के बीच में झगड़ा हो गया था तो महिला ने कुछ लोगों को फोन कर बाइक में आग लगाने को कहा। पैसे ना देने पर अब गुंडों ने घर में आकर तोड़फोड़ करी और पैसों की मांग करी। पैसे मांगने के लिए आरोपियों ने पहले तो महिला से बातचीत करी और जब महिला पैसों के लिए नहीं मानी तो उन्होंने तोड़फोड़ करी और महिला पर भी हमला किया। मामला अब पुलिस तक जा चुका है और जांच चल रही है। READ MORE :Health News : सुबह, दोपहर, शाम किस समय नहीं खाना चाहिए केला