Dainik Haryana News

Viral News : इस आदमी ने किया ऐसा काम, 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.6 लाख रूपये

 
Viral News : इस आदमी ने किया ऐसा काम, 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.6 लाख रूपये
Big Breaking : आज के समय में हर व्यक्ति नौकरी और पैसे की तलाश में रहता है। लेकिन लाख कोशिशें के बाद भी इतना पैसा नहीं मिलता है। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने कुछ ऐसा किया कि वो एक ही रात में अमीर बन गया और उसे हर महीने 5.6 लाख रूपये मिलेंगे। अब आप सोच रहे होेंगे के आखिर उसने ऐसा क्या किया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Tamil Nadu News(चंडीगढ़): अगर कोई रातों रात अमीर बन जाता है और इतना ज्यादा बन जाता है कि खुद उसे भी भरोसा नहीं होता है। तमिलनाडु के एक सख्श के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है जिसके बारे में सुनकर देश के लोग हैरान हैं और हर कोई उस जैसी किस्मत पाना चाहता है। उनका नाम है 'मगेश कुमार' जो कुछ साल पहले अरब अमीरात गए थे। वहां जाने से पहले उन्होंने एक लॉटरी वाला गेम खेला था। READ ALSO :Ranveer&Deepika’s wedding video : टीवी पर पहली बार देखें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की वीडियो वो ड्रा जीत गए इसके जीतने के लिए उन्हें यूएई से इनाम भी दिया गया था। इससे उनको लाभ ये हुआ कि अगले 25 सालों तक उनको 5.6 लाख रूपये मिलेंगे। मगेश के बारे में बात की जाए तो वह इंडियन प्रोजेक्ट मैनेजर हैं जो काम के लिए साल 2019 में अरब अमीरात गए थे। वहां वो चार सालों तक रहे और उन्हें इस गेम के बारे में पता चला। उनका कहना है कि पहले तो उनको लगा ही नहीं कि वो इसे जीत गए हैं लेकिन जब 'एमिरेट्स ड्रा'( emirates draw) की और से फोन आया तो वो खुशी के मारे उछल पड़े।

मगेश ने कही ये बात:

READ MORE :Income Tax : इनकम टैक्स विभाग का फैसला सुन, टैक्सपेयर्स को तगड़ा झटका! उनका कहना है कि जब मैं पढ़ाई कर रहा था तो मेरे जीवन में काफी सारी मुश्किलें आई हैं और बहुत से लोग मेरे जीवन में ऐसे हैं जिन्होंने मेरी मदद की है। अब मैं इन पैसों को उन्हें लौआउंगा और जरूतमंद लोगों की मदद करूंगा। मेरी दो बेटियां हैं कुछ पैसा उनकी शिक्षा में लगाउंगा ताकि मेरी बेटी अच्छे से पढ़ाई कर सकें और अपना नाम कमा सकें। कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पैसों की जरूत है मैं उनकी मदद करूंगा। इससे अच्छा काम मेरे लिए कोई नहीं हो सकता है कि मेरा पैसा लोगों के काम आएगा। इसके अलावा मैं अपनी परिवार को अच्छा जीवन देने का प्रयास करूंगा।