Dainik Haryana News

Viral News : 300 साल पहले डूबे जहाज में अरबों का खजाना खोजने निकला देश, क्या वहीं पर है खजाना

 
Viral News : 300 साल पहले डूबे जहाज में अरबों का खजाना खोजने निकला देश, क्या वहीं पर है खजाना
Big Breaking : आज हम आपको एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर लोगों को यकिन नहीं हो रहा है। जी हां, बताया जा रहा है कि 300 साल पहले डूबे एक जहाज में अरबों का खजाना था जिसे अब देश खोजने में लगा है, अब देखना ये है कि वो खजाना मिलता है या नहीं। Dainik Haryana News,Colombia News(ब्यूरो): कोलंबिया के इस 300 साल पुराने जहाज से मलबे पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। कोलंबिया में सन 1708 में एक जंग के दौरान गहरे समंद में डूबे जहाज गैलियन सैन जोस के मलबे को खोजने में लग गया है। इस जहाज में पुरातात्विक और आर्थिक दोनों ही खजाने मौजूद थे जिसके लिए कोलंबिया, स्पेन, अमेरिका और भी देश दावा करते आए हैं। कैरेबियन समुद्र( caribbean sea) में जहाज से खजाना निकालने की पहली कोशिश अप्रैल और मई के बीच की जाएगी. बहरहाल कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो( Colombia's President Gustavo Petro) के साथ बैठक के बाद मंत्री कोरिया का कहना है कि यह सिर्फ एक पुरातात्विक मलबा है, कोई खजाना इसमें नहीं है। READ ALSO :Rahul Gandhi: संसद भवन में सेंध को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, बेरोजगारी को बताया कारण ऐसे में पानी के नीचे पुरातात्विक अनुसंधान में सबसे आगे रहने वाला देश बनने का अच्छा मौका है। इस डूबे हुए जहाज में स्पेन के कब्जे वाले उपनिवेशों के 1.1 करोड़ के सोने और चांदी के सिक्के, पन्ने और अन्य कीमती सामान लदे थे. जिनकी कीमत मिलने पर अब अरबों डॉलर हो सकती है.

कोलंबिया के मंत्री ने कही ये बात :

आपको बताते चलें इस मलबे को निकालने के लिए रोबोटिक या सबमर्सिबल का इस्तेमाल किया जाएगा और खजाने की जांच के लिए पहले नौसेना के जहाजों पर ले जाया जाएगा। कि सैन जोस गैलियन करीब 300 साल से भी अधिक पहले ब्रिटिश जहाजों के साथ हुई जंग में डूब गया था. 2018 में भी कोलंबिया की सरकार ने जहाज से कीमती सामान निकालने की कोशिश की थी। READ MORE :Israel-Hamas War : वियतनाम के बाद इजरायल ने मचा दी तबाही, मौत का आंकड़ा पहुंचा इतने हजार मलबे की खोज तीन साल पहले विशेषज्ञ की एक इंटरनेशनल टीम ने की थी। इसके बारे में सही जानकारी सरकारी रहस्य है, जहाज कैरेबियन सागर में कार्टाजेना के दक्षिण में कोलंबिया के बारू प्रायद्वीप के विस्तृत इलाके में ही कहीं डूबा था। तीन डेक वाला 'सैन जोस'( san jose) कथित तौर पर 150 फीट (45 मीटर) लंबा, 45 फीट (14 मीटर) की बीम और 64 तोपों से लैस था.