Viral Shop Photo : पहाड़ पर टंगी है ये दुकान, चाय पीने के लिए रस्सी से चढ़ते हैं लोग, जानें कैसे
Aug 16, 2023, 10:37 IST
Viral News : आपने हमेशा ही दुकान जमीन पर देशी होंगी। आने जाने के लिए वहां पर साफ और पक्के रास्ते होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि पहाड़ पर कोई दुकान टंगी है और वहां पर लोग चाय पीने के लिए रस्सी से चढ़कर जाते हैं। आइए देखते हैं आखिर कहां पर है ये दुकान। Dainik Haryana News,Viral Shop Photos(नई दिल्ली): चीन में ये दुकान 393 फीट की ऊंचाई पर टंगी हुई है जो हवा में झूल रही है। आखिर क्यों लोग इतनी ऊंची दुकान पर सिर्फ चाय पीने के लिए रस्सी चढ़ते हैं। सोशल मीडिया पर ये दुकान काफी फैमस हो रही है। 393 फीट ऊचाई पर लोगों को रिफ्रशमेंट ही मिलता है।चीन के हुनान प्रांत के शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में एक पहाड़ है जहां पर ये दुकान लकड़ी की बनी है और टंगी हुई है। READ ALSO :ATM कार्ड वालों को इस बैंक ने दी खुशखबरी, चेक करें डिटेल्स इस दुकान को पूरी दुनिया में सबसे असुविधाजनक स्टोर का करार भी दिया जा चुका है। यह उन माउंटेनियर्स को रिफ्रेशमेंट बेचता है। ट्वीटर पर भी इस स्टोर की तस्वीर वायरल हो रही है। तेजी से ये दुकान का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं। इसे 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लाइक इसपर आ चुके हैं। लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।