Viral Update : खेतों से 3 साल की बच्ची को उठा ले गया बंदर, फिर मिली ऐसी हालत में
Oct 30, 2023, 10:59 IST
Big Breaking : दोस्तों ये तो आपको पता ही होगा कि बंदर नटखट होते हैं। वो जहां भी जाते हैं कुछ ना कुछ तोड़फोड़ करते ही हैं। लेकिन हाल ही में एक मामला सामने आ रहा जिसमें बताया जा रहा है कि एक छोटी बच्ची को खेतों से बंदर उठाकर ले गए हैं। आइए जानते हैं कैसे हुआ ये सब। Dainik Haryana News,Latest Update(नई दिल्ली): जब बंदर घरों में आते हैं तो वो सामान को उठाकर ले जाते हैं। लेकिन यहां तो एक तीन साल की बच्ची को ही उठाकर ले गए हैं। बच्ची के माता- पिता दोनों खेतों में काम कर रहे थे और बच्ची को पेड़ की छाया में बैठाया था। जब उसके परिजन काम कर रहे थे बंदर आया और बच्ची को उठाकर ले गया। उन दोनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चला। READ ALSO :Global Leadership Award to Nita Ambani : नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने किया सम्मानित माता-पिता ने पुलिस को बताया तो जांच के दौरान जंगलों में देखा। बच्ची को बंदर ने एक पहाड़ी से फेंक दिया और वह एक पहाड़ के किनारे पर मिली है। किस्मत से बच्ची बच गई है और झाड़ियों ने उसे बचा लिया है। मामला चीन के दक्षिणी-पश्चिमी के गुइझोउ प्रांत का है। उन दोनों का ध्यान कुछ ही पलों के लिए बच्ची से हटा था इतने में ही एक बड़ा बंदर बच्ची को उठाकर ले गया था। वो जब पास के गांव में पहुंचे तो लोगों ने उसका वीडियो दिखाया और पता चला कि हमारी बच्ची को बंदर उठाकर ले गया है। लोगों ने भी बच्ची के पिता को बताया कि गांव में एक विशाल बंदर को घूमते देखा गया है जो देखने में भी काफी बड़ा लगता है। अगर आपके यहां भी बंदर हैं तो अपने बच्चों को संभालकर रखें ताकि किसी भी होने वाले हादसे से बचा जा सके। READ MORE :Facebook Job : इस भारतीय ने 6.5 करोड़ की नौकरी करने से किया इंकार, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप