Virat Kohli: वेस्टइंडीज में विराट कोहली की इस हरकत ने सबके दिलों को लुट लिया
Jul 23, 2023, 16:35 IST
King Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जब सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। पहले दिन विराट कोहली 87 के स्कोर पर नाबाद खड़े थे।जब विराट कोहली अगले दिन बल्लेबाजी करने आए तो वेस्टइंडीज के विकेट-कीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा ने कुछ ऐसा कहा विराट कोहली से जो स्टंप में लगे माइक पर तेजी से गुंजने लगा। Dainik Haryana News: #Virat Kohli Meet Joshua da Silva's mother(ब्यूरो):जब विराट उनके पास आए तो जोशुआ ने कहा की जल्दी से अपना शतक पुरा करो मेरी मां यहां आपको देखने आई है। वो आपकी बहुत बड़ी फैन है। विराट कोहली ने अपना शतक पुरा किया। और जोशुआ डा सिल्वा की मां को इसारा कर फोटो फ्रेम में आने को कहा। सायद ही किसी विरोधी टीम के खिलाड़ी ने किसी के लिए ऐसा कहा हो। विराट कोहली का ये 500 वां मैच था। Read Also: Latest Update : सरकार का बड़ा फैसला, अब पटवारी नहीं बल्कि, गांव के ये लोग करेंगे फसलों की गिरदावरी लेकिन इससे भी ज्यादा विराट कोहली के कानों में जोशुआ के शब्द गुंजते रहेंगे। दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली जोशुआ की मां से मिले तो जोशुआ की मां ने विराट कोहली को गले लगा लिया और गाल पर किस भी किया। जोशुआ की मां का कहना है कि वो और उनका बेटा विराट कोहली को बहुत पसंद करते हैं। वो उनके प्रशंसक हैं। जोशुआ की मां विराट कोहली से कुछ देर बात करने के बाद भावुक भी होती दिखी। Read Also: Seema Haider Health: सीमा हैदर खराब तबीयत का खुला राज, सामने आई सीमा की सच्चाई! तथा उनका कहना है कि वो विराट कोहली से पहली बार मिली हैं वो मेरे बेटे की तरह है। हमारी धरती पर आने के लिए उनका सुक्रिया। विराट कोहली बहुत अच्छे हैं। जोशुआ डा सिल्वा के ये शब्द अपना शतक पुरा करो विराट मेरी मां यहां मुझे नहीं तुम्हे देखने आई है और मेरी मां ने मुझे फोन कर यह कहने को कहा है। मैने तो कभी किसी विरोधी खिलाड़ी को किसी के लिए ऐसा कहते नहीं सुना आपने सुना हो तो हमें जरूर बताएं। विराट कोहली को ऐसे नहीं क्रिकेट का किंग कहा जाता। वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं।