Virat Kohli Break Another Record of Sachin: कोहली तोड़ेंगे सचिन का एक और रिकॉर्ड
Nov 10, 2023, 16:00 IST
Virat Kohli Record World Cup 2023: अभी तक एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने वर्ल्डकप 2003 में 673 रन बनाये थे। सचिन ने ये रन 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाये थे।
Dainik Haryana News: How Will Break Sachin Record(ब्यूरो): 2007 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडिन सचिन के इस रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब पहुंच गये थे, लेकिन वो इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाये। मैथ्यू हैडिन ने इस वर्ल्डकप में 11 मैचों की 10 पारियों में 73.22 की औसत से 659 रन बनाये थे।
2011 और 2015 वर्ल्डकप में कोई भी बल्लेबाज 600 रन भी नहीं बना सका।
2019 वर्ल्डकप में एक नहीं बल्कि 3-3 बल्लेबाजों ने 600 रन का आंकड़ा छुआ था, लेकिन तीनों बल्लेबाजों में से कोई भी सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया।
2019 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 648 रन रोहित शर्मा ने बनाये थे, रोहित ने ये रन 9 मैचों की 9 पारियों में 81 के औसत से बनाये थे। रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना सम्भव हो सकता था यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती।
2019 वर्ल्डकप में ही डेविड वार्नर ने 10 पारियों में 71 के औसत से 647 रन और शाकिब अल हसन ने 8 पारियों में 86 के औसत से 606 रन बनाये थे।
वर्ल्डकप 2023 में सचिन के इस रिकॉर्ड के टूटने के आसार नजर आ रहे हैं।
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे प्रबल दावेदार विराट कोहली हैं, विराट कोहली ने अब तक इस वर्ल्डकप में 8 मैचों की 8 पारियों में 108.60 की औसत से 543 रन बनाये हैं।
विराट को यदि ये रिकॉर्ड हासिल करना है तो उन्हें 131 रन बनाने होंगे(Virat Kohli Break Another Record of Sachin), ये कीर्तिमान हासिल करने के लिए विराट के पास कम से कम 2 मैच उपलब्ध हैं, उनमें से 1 मैच कमजोर नीदरलैंड के अगेंस्ट और 1 मैच सेमीफाइनल है, और यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो विराट के पास उपलब्ध मैचों की संख्या 3 हो जाएगी।
Read Also: PM Kisan Yojana : सिर्फ इन लोगों के खाते में आएगी 15वीं किस्त, चेक करें लिस्ट में अपना नाम
हम आशा करते हैं कि विराट इस रिकॉर्ड को अपने नाम करें, टीम इंडिया फाइनल में भी पहुंचे और जीते भी। यदि विराट कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते हैं तो सचिन तेंदुलकर भी इस बात से बहुत खुश होंगे।
इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकने वाले दावेदारों में क्विंटन डिकॉक दूसरे स्थान पर हैं, डिकॉक ने अब तक इस वर्ल्डकप में 68.75 के औसत से 550 रन बनाये हैं। डिकॉक के पास भी कम से कम 2 मैच बचे हैं वहीं उन्हें इस रिकॉर्ड से ऊपर पहुंचने के लिए 124 रनों की जरूरत है।
डिकॉक को एक मैच अफगानिस्तान के अगेंस्ट और 1 मैच सेमीफाइनल में खेलना है, यदि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंची तो बचे मैचों की संख्या 3 भी हो जायेगी।
इस रिकॉर्ड के तीसरे दावेदार रचिन रविन्द्र हैं, रचिन ने वर्ल्डकप 2023 में अब तक 9 पारियों 70.63 के औसत से 565 रन बनाये हैं। उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए 109 रन की जरूरत है, लेकिन उनके पास सिर्फ 1 सम्भावित मैच सेमीफाइनल बचा है।
Read Also: Investment Schemes : बेटियों के भविष्य के लिए बेहद ही खास है ये योजना, नहीं जानते कुछ लोग
चौथे सम्भावित दावेदार टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा हैं, 8 मैचों की 8 पारियों में 55.25 की औसत से 442 रन बना चुके रोहित शर्मा को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 233 रनों की जरूरत है। 233 रन ज्यादा जरूर हैं, लेकिन रोहित शर्मा की क्षमता हम सभी जानते हैं....जिस दिन उनके मूड में आया उसी दिन वो सीधे दोहरा शतक ठोंक कर सारे कयासों को एक साइड रख देंगे।