Dainik Haryana News

Vita Milk Plant : हरियाणा के इस जगह खुलेगा वीटा मिल्क प्लांट, जानें कब होगा शुरू

 
Vita Milk Plant : हरियाणा के इस जगह खुलेगा वीटा मिल्क प्लांट, जानें कब होगा शुरू
Vita Milk Plant History : जींद जिले में वीटा मिल्क प्लांट हैं जहां से आप दूध से बने प्रोटक्ट को खरीद सकते हैं। हाल ही में सरकार की तरफ से जानकारी मिल रही है कि अब हरियाणा के एक और जिले में वीटा मिल्क प्लांट खुलने जा रहा है। आइए जानते हैं इस जिले के बारे में। Dainik Haryana News,Vita Milk Plant In Rewari(चंडीगढ़): हरियाणा के जन स्वास्थ्य एंव सहकारिता मंत्री बनवारी लाल( Haryana's Public Health and Cooperation Minister Banwari Lal) जी ने बैठक ली है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जिले में बनने वाले वीटा प्लांट का काम शुरू कर दिया गया है जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। रेवाड़ी में बनने वाले वीटा प्लांट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसके बनते ही बहुत से बेराजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी और अच्छे दूध से बन प्रोडक्ट भी जनता खरीद सकेगी। READ ALSO :Post Office की धाकड़ स्कीम, मिल रहे 8.45 लाख रूपये

जानें वीटा मिल्क प्लांट के बारे में(about Vita Milk Plant) :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वीटा मिल्क प्लांट को 31 जुलाई 1979 को 16 एकड़ में बल्लभगढ़ में स्थापित किया गया था। प्लांट के तहत 400 गांवों में समितियां काम कर रही हैं। यहां पर 7 हजार के करीब किसान दूध बेचकर लाभ ले रहे हैं। इस वीटा प्लांट में हर रोज एक लाख लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई होती है। हरियाणा डेयरी डेवलेपमेंट फेडरेशन( Haryana Dairy Development Federation) के तहत वीटा प्लांट का संचालन किया जाता है। बल्लबगढ़ के बाद इसे फरीदाबाद में शिफ्ट किया गया है। READ MORE :Shakib Al Hasan Reaction : नीदरलैंड से हार के बाद ICC पर भड़के शाकिब अल हसन, कह दी ये बात लेकिन उस समय सरकार के बीच में इसे लेकर बहस हुई की इसे बावल रेवाड़ी में शिफ्ट करना चाहिए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इसे फरीदाबाद में ही शिफ्ट किया गया। उस समय हर तरफ इस बात के लिए विरोध हो रहा था कि इसे बावल में ही स्थापित किया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा करने से 700 कर्मचारियों को परेशानी हो सकती थी। ऐसे में सरकार ने इस बात को नहीं माना और इसे फरीदाबाद में ही शिफ्ट कर दिया। रेवाड़ी में बनने वाले वीटा मिल्क प्लांट से किसानों को भी काफी लाभ मिलने वाला है क्योंकि इसमें किसान आसानी से दूध को बेच सकते हैं और अच्छे दामों पर भी बेच सकते हैं।