Dainik Haryana News

Viva Ayushman Bharat Scheme : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च

 
Viva Ayushman Bharat Scheme : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च
Haryana News: हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च किया है। अब प्रदेश में 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए पात्र आवेदक चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद यह परिवार मुफ्त उपचार के लिए बीमित हो जाएंगे। Dainik Haryana News, Hayana Latest Update(ब्यूरो): यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को पहले ही इस योजना में शामिल किया हुआ है। यह परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है। READ ALSO :Viral News : कुछ गांव और शहर के नाम के पीछे क्यों लगा होता है ‘गंज’,जाने कारण हरियाणा सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुए योजना के तहत 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। लाभार्थी को पंजीकरण करवाने के लिए चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर 1500 रुपए भुगतान करना होगा। अगर पंजीकरण के शुल्क के भुगतान से संबंधित कोई समस्या है तो चिरायु एक्सटेंशन एट जीमेल डाट काम पर ईमेल किया जा सकता है। उनका कहना है कि पीपीपी पत्र से संबंधित समस्या के समाधान के लिए भर नागरिक सीआरआईडी विभाग के शिकायत पोर्टल ग्राीवेंस डॉट ई दिशा डाट जीओवी पंजीकरण करवाने के बाद इन परिवारों को भी चिरायु आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की तरह हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार ऐसे कराएं पंजीकरण

डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए सबसे पहले चिरायु आयुष्मान हरियाणा डॉट इन वेबसाइट खोलें। इसके बाद वेब पोर्टल पर पीपीपी फैमिली आईडी भरे और ओटीपी के लिए सबमिट करें। ओटीपी के लिए सबमिट करने के बाद आवेदक को पीपीपी फैमिली आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर (परिवार के मुखिया के नंबर) पर ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी भरने के बाद आवेदक पात्रता परिणाम प्राप्त कर सकता है। READ MORE :India vs Pakistan Live: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से बारिश ने दी दस्तक, कुछ देर के लिए मैच रूका उन्होंने बताया कि यदि आवेदक पात्र है तो 1500 रुपए की पंजीकरण राशि का भुगतान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इसके बाद सफल भुगतान पर रसीद प्रिंट कर सकते हैं। आवेदक पीपीपी आईडी ट्रांजेक्शन संख्या दर्ज करके होम पेज के केंद्र में भुगतान स्थिति जांचे बटन पर क्लिक कर पंजीकरण स्थिति जान सकते हैं।