Weater Update: परेशान करेगी तप्त धुप और गर्मी यां बारिश दिलाएगी इनसे राहत, जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल
Sep 12, 2023, 08:56 IST
Today Weather Update: इस बार प्रदेश में बारिश कम देखने को मिली है। मानसून की शुरुआत में यमुना नदी उफान पर देखने को मिली थी, जिसके चलते आस-पास के इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए थे। लेकिन हरियाणा में बारिश पिछले साल से आधे से भी कम देखने को मिली है। आज फिर बदलेगा मौसम यां फिर तंग करेगी तप्ति धुप जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update(नई दिल्ली): हरियाणा में इस बार बारिश सिर्फ शुरुआत में ही देखने को मिली है। इसके बाद से ही सुखे का सामना करना पड़ रहा है। बीच-बीच में इका- दूका जिलों के गांव शहरों में बारिश देखने को मिली है और वो भी हल्की। इसके बाद जुलाई महीने से अब तक कोई बारिश देखने को नहीं मिली। लगातार गर्मी परेशान कर रही है। दिन के समय लोगों को तेज धुप का सामना करना पड़ता है, हालांकि रात को ठंड का मौसम बनने लगा है। हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग दवारा किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। Read Also: Earthquake : पलक झपकते ही तबाह हो गया ये देश, 2100 से ज्यादा लोगों की मौत अगले 4 से 5 दिनों के अंदर कुछ जिलों में चदर भिगोने वाली हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। किसानों के लिए राहत की बात है, इस महीने में बारिश केवल नाममात्र ही देखने को मिल सकती है। अगले महीने से मानसून वापसी कर सकती है। लेकिन मानसून की रफ्तार इतनी धीमी है कि जिन इलाकों में अटकी है वहीं रह-रह कर बारिश कर रही है। हरियाणा में इन दिनों ज्यादा बारिश की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि किसानों के धान की फसल पकक कर तैयार होने लगी है। अगले महीने से मंडियों में जाने लगेगी। Read Also: Pakistan vs India: भारत ने पाकिस्तान को दी बुरी तरह से मात इसलिए इन दिनों और अगले महीने में होने वाली बारिश किसानों की फसलों के लिए हानिकारक ही रहने वाली है। अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में रहेगा मौसम बिलकुल साफ।