Dainik Haryana News

Weather Forecast: हरियाणा में अगले 2 दिन बाद इन जिलों में होगी मुस्लाधर बारिश, अलर्ट जारी

 
Weather Forecast: हरियाणा में अगले 2 दिन बाद इन जिलों में होगी मुस्लाधर बारिश, अलर्ट जारी
IMD Weather Update Haryana: हरियाणा में अगले 2 दिन बाद इन जिलों में होगी मुस्लाधर बारिश, अलर्ट जारी हरियाणा में अब पिछले 2 दिन से मौसम साफ(Weather Forecast) चल रहा है। पिछले दिनों होने वाली बारिश की वजह से ठंड़ के मौसम कर शुरूआत हो चुकी है। पिछले 2 सप्ताह से रूक रूक कर होने वाली बारिश की वजह से लोगों कों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब राहत है। 2 से 3 दिन मौसम साफ है। हरियाणा में अगले एक सप्ताह कैसा रहने वाला है मौसम का हाल जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Today Weather Update(नई दिल्ली): हरियाणा में इन दिनों धान की कटाई चल रही है। जिसकी वजह से अगर इन दिनों बारिश होती है तो किसान भाईयों को काफी नुकशान होगा। आपकी जानकारी के लिए बतां दें की हरियाणा मे अगले 3 दिनों तक मौसम साफा बने रहने की आसंका है। तेज धुप अगले 2 से 3 दिन आसमान में खिली रहेगी। इस सप्ताह मौसम साफ बना रहेगा। अगले सप्ताह मंलवार से लगातार 4 दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। Read Also: Vijay Mallya Car Collection: विजय माल्या ऐसे जीते थे अपनी लगजरी लाइफ कैथल, करनाल, रोहतक का कुछ हिस्सा, जींद, पानीपत, दिल्ली एनसीआर, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला, धर्म नगरी कुरूक्षेत्र समेत एक आध जिलों में और अगले सप्ताह मंगलवार से लेकर सप्ताह के अंत तक मौसम मे बदलाव देखने को मिल सकता है और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहने के आसार है। किसान भाई आराम से अपनी धान की फसल की कटाई और नरमे की चुगाई कर सकते हैं। मौसम विभाग दवार हल्की बारिस की चेतावनी दी गई है। इस बार हरियाणा में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है, जिसके चलते लोगों को काफी गर्मी और सुखे की मार सहनी पड़ी है। Read Also: Fukrey-3 Box Office Collection Day 1:  पहले दिन ऐसा रहा फुकरे-3 के चुचा का हाल मानसून अपने घर को वापसी करने के तैयारी में हैं। जाते समय ये हल्की यां तेज बारिश भी कर सकती है। फिल्हाल अगले 2 से 3 दिनों तक हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम साफ बने रहने की संभावना है।