Dainik Haryana News

Weather In Haryana :  हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, जानें होगी बारिश या बढ़ेंगी गर्मी

 
Weather In Haryana :  हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, जानें होगी बारिश या बढ़ेंगी गर्मी
Today Weather News : राजस्थान, बंग्लादेश, महाराष्ट्र में भी एकदम से मौसम करवट ले सकता है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मध्य प्रदेश, पश्चिम, पश्चिम राजस्थान, केरल के कुछ इलाके में भी बारिश देखने को मिली है। यूपी ओडिशा, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई है। Dainik Haryana News : Weather Update (नई दिल्ली) :  बारिश का मौसम समाप्त हो चुका है। हरियाणा के किसान लामणी में जुट गए हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आगे का मौसम कैसा रहने वाला है। कल का दिन महीने का सबसे गर्म दिन बताया गया। मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी मिल रही है कि इस सप्ताह दिन में तापमान में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार( Chaudhary Charan Singh Agricultural University hisar) के कृषि विभाग विभागाध्यक्ष डाॅ मदन खीचड( Agriculture Department Head Dr. Madan Khichad) जी का कहना है कि 11 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तम बादल छाए रह सकते हैं साथ ही हवाएं भी दिखेंगी। वैसे मौसम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद 15 अप्रैल से पश्चिम विक्षोभ( western disturbance) के कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं। READ ALSO : SDM Success Story: पिता लगाता है रेडडी, बेटी नें SDM बन किया पिता का नाम रोशन राजस्थान, बंग्लादेश, महाराष्ट्र में भी एकदम से मौसम करवट ले सकता है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मध्य प्रदेश, पश्चिम, पश्चिम राजस्थान, केरल के कुछ इलाके में भी बारिश देखने को मिली है। यूपी ओडिशा, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई है। READ MORE : New Traffic Rules: 2023 के नए ट्रेफिक नियम, एक बार जान लें बच सकते हैं हजारों के चालान से इसके अलावा उत्तर भारत के कुछ इलाकों में मौसम शुष्क( weather dry) रहने वाला है। मौसम विभाग जानकारी दे रहा है कि 24 घंटों के अंदर ही केरल अरूणाचल प्रदेश में बारिश(a rain in runachal pradesh) की संभावना नजर आ रही है। तमिलनाडू, कर्नाटक, मराठवाड में भी बारिश होनें की संभावना नजर आ रही है। वहीं, मध्य, उत्तर पश्चिम पूर्व आदि में मौसम में हर रोज बढोतरी नजर आएगी।