Weather Update : अगले तीन महीने इन 10 राज्यों में पड़ने जा रही भयंकर गर्मी
Apr 4, 2023, 20:00 IST
Weather In Haryana : रिपोर्ट मिल रही है कि हरियाणा, गुजरात झारखंड यूपी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ पश्चिम बंगाल बिहार ओडिश आदि और भी ऐसे कई राज्य हैं जहां पर अप्रैल के महीने मैं ही हीट वेव देखने को मिलेंगी। वहीं बताया जा रहा है कि मार्च का महीना पिछली 73 सालों में सबसे ठंडा महीना बताया गया है। बता दें जब तापमान 40 डिग्री पहुंच जाता है तो हीट वेव होने लगती है। Dainik Haryana News : Weather News : अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में मौसम विभाग की और से अपडेट जारी किया गया है कि आने वाले तीन महीने 10 राज्यों में भयंकर गर्मी पडनें वाली है। आईए खबर मे जानते हैं उन राज्यों के बारे में जानकारी। हालांकि मार्च के महीने में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी है पर किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है काफी फसलें खराब हो चुकी हैं। READ ALSO : Haryana : हरियाणा के इस शहर में बनने जा रही एशिया की सबसे बड़ी मंडी, किसानों को मिलेंगे ये फायदे वहीं फरवरी माह की बात की जाए तो कई इलाके ऐसे हैं जहां पर भयंकर गर्मी पड़ीं है। हाल ही में मौसम विभाग की और से जानकारी दी गई है कि आने वाले तीन महीने काफी ज्यादा गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है। आपको बताते चलें पूर्व मध्य, उत्तर भारत में ज्यादातर गर्मी देखने को मिलेगी। IMD की रिपोर्ट का कहना है कि दक्षिण भारत और उत्तर पश्चिम भारत को छोड़कर कई राज्यों में भारी गर्मी देखने को मिलेगी। READ MORE : Kisan News : कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को मिल रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी, आज ही इस योजना में करें आवेदन