Dainik Haryana News

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही का मंजर

 
Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही का मंजर
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गर्मी से राहत दिलाने वाली ये बारिश अब लोगों के लिए खतरनाक बन चुकी है। Dainik Haryana News: #Himachal Pradesh Mandi (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के मंडी से भयानक नजारा देखने को मिला, जहां पहाड़ों में बादल के फटने से एक सैलाब कीचड़ के साथ बहता हुआ। घरों तक पहुंच गया, जिसकी चपेट 130 से भी ज्यादा घर आ चुके हैं। घरों और दुकानों में 4 फिट तक कीचड़ जमा हो गया। थुनाग बाजार में पानी कीचड़ पेड़ पौधों को अपने साथ उखाड़ता हुआ तेजी से घरों और दुकानों की और बढ़ा। जिसे देखकर लोगों में हाहाकार मच गई। 60 दुकाने तबाह हो गई। हिमालय प्रदेश में अलग-अलग जगहों से भारी बारिश के कारण खतरनाक मंजर सामने आ रहे हैं। Read Also: West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद दौबार वोटिंग शुरू, अमित शाह का बड़ा एक्सन लगायार होने वाली बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच बद्दी वाला पुल बारिश की वजह से टूटकर बह गया। जिसके बाद से साधनों की आवा जावी पर पुरी तरह से रोक लग गई। हिमाचल में हर तरफ बाढ़ के जैसा माहौल बना हुआ है। नेशनल हाइवे पर आवाजावी बंद हो चुकी है। लैंड स्लाइड भी देखनो को मिला। बद्दी का मढ़ावाला पुल का एक हिस्सा पानी बहाकर अपने साथ ले गया। नदियों का बढ़ता जल सतर आगे आने वाले किसी भारी खतरे की और संकेत कर रहा है। नदियां पहले ही खतरे के निशान से उपर चल रही हैं। ऐसे में और बारिश खतरनाक साबित होगी। Read Also: Jyoti Maurya and Alok Maurya Case:ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का नया बयान आया सामने

मनाली में बह गई गाड़ियां(vehicles washed away in manali)

मनाली में बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आई और आस पास खड़ी गाड़ियों को तिनके की तरह बहाकर ले गई। कोई कुछ ना कर सका और एक के बाद एक कार नदी के पानी में बहकर चलती गई। पानी गाड़ियों को इस तरह अपने साथ बहाकर ले जा रहा था मानो कोई खिलोने वाली कार हो। Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद की पीन वाली ड्रेस को देख अटक गई देखने वालों की नजरें बारिश के कारण हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। हिमाचल में उफनती व्यास नदी के किनारे जो ट्रक खड़े थे उनको अपने साथ बहाकर ले गई। एक बस को बहाकर अपने साथ गई। बारिश के मौसम में खिलाड़ी दरवाजों से दुर रहना चाहिए, किसी भी गैजेट का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, लोहे की चीजों से दुर रहना चाहिए, बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।