Weather Update: हरियाणा में आज दोपहर बाद से कई दिन होगी लगातार बारिश
Aug 28, 2023, 15:10 IST
Today Weather Update: हरियाणा में कल तेज धुप के साथ बारिश का नजारा देखने को मिला। आज सुबह से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। पिछले एक से डेढ़ महीना होने को आया, लेकिन बारिश की बूँदें देखने को हरियाणा के कई जिले तरस चुके हैं। सुखे की वजह से धुल सर के ऊपर से जा रही है। लेकिन आज से लगातार कई दिनों तक हरियाणा मे बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा के किन जिलों में देगी तेज बारिश दस्तक और किनमें रहेगी हल्की बूंदाबांदी जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update(चंडीगढ़): हरियाणा में लगभग 2 महीन का समय होने को आया मानसूनी बारिश देखने को नहीं मिल रही। कल कुछ जिलों में हलकी बारिश देखने को मिली तो कुछ में बारिश तेज रही। मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से बारिश भी जुलाई के महिने से कम ही देखने को मिल रही है, यां ये कहें की नाम मात्र ही देखने को मिली है। तेज धुप और उमश के कारण बुरा हाल है। किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। एक बार फिर से बादल बारिश करते दिखाई देने वाले हैं। मानसून फिर से तेज होने लगी है। समुद्र में तुफान उठने की वजह से मानसून में तेजी देखने को मिली है। Read Also: Jio Air Fiber : ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को होगा लॉन्च जिसकी वजह से हरियाणा के कुछ जिलों में तेज तो कुछ में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 28 अगस्त से महीने के अंत तक कई जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। हरियाणा के कई जिलों में बारिश कल से शुरू हो चुकी है और मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अंबाला में कल दोपहर बाद तेज बारिश देखने को मिली तो वहीं कैथल, करनाल, पंचकुला, यमुनानगर में हल्की बारिश देखने को मिली। आज फिर से इन जिलों के साथ-साथ जींद, रोहतक, हिसार, सिरसा, में भी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इन जिलों में ज्यादा तो नहीं बल्कि गर्मी से राहत और किसानों की फसलों के लिए औषधि की तरह काम करने वाली है। Read Also: Uric Acid : यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करती हैं ये 5 औषधियां, आज ही करें इस्तेमाल हरियाणा के कई जिले बढ़ते तापमान और सुखे की वजह से लोगों को तेज धुप और उमस का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन 28 अगस्त से 30 अगस्त तक पुरे हरियाणा में बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश का इंतजार हरियाणा में लंबे समय से किया जा रहा है, कल कई जिलों में हल्की भारी बारिश की झलक देखने को मिली है। सितम्बर महीने में भी बारिश देखने को मिलने को मिलने वाली है। 30 अगस्त के बाद कुछ दिन मौसम साफ म, रहेगा इसके बाद अगले महीने की 5 से 7 तारीख के बाद फिर से मानसून दस्तक देती दिखाई देने वाली है।