Dainik Haryana News

Weather Update: हरियाणा में गर्मी से बुरा हाल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल

 
Weather Update: हरियाणा में गर्मी से बुरा हाल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल
Haryana Wether Update: हरियाणा में एक बार फिर से गर्मी सताने लगी है। कुछ दिन पहले एक दो दिन की बारिश ने लोगों को कुछ हद तक राहत दी थी, लेकिन एक बार फिर से तपती धूप और छुलसाने वाली गर्मी ने हरियाणा के लोगों को सताना शुरू कर दिया है। आज कैसा रहेगा मौसम को मिजाज। Dainik Haryana News: Today Weaher Update(नई दिल्ली): हरियाणा में 2 महीने का समय होने को आया, लेकिन बारिश ने अच्छे से दस्तक नहीं दी। पिछले दिनों कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली थी, कुछ को अभी भी सुखे का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी भी झुठी साबित होते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग बारिश का अलर्ट बताता है और बादल धरती को लगकर वापस चले जाते हैं। बिना बारिश के तेज धूप और गर्मी का सामना तो करना पड़ ही रहा है, साथ में किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। किसानों की धान की फसलों को इन दिनों बारिश की जरूरत होती है, लेकिन बारिश होने का नाम नहीं ले रही। Read Also: Seema Haider : सीमा हैदर ने बनाई रक्षाबंधन, देखिए किसकी कलाई पर बांधी राखी अगले महिने किसानों की फसलें पक कर तैयार होगी तब बारिश देखने को मिलेगी। अगले महीने में होने वाली बारिश किसानों के लिए तो काल के समान ही है। हरियाणा के कई जिलों में पानीपत, सोनीपत, जिंद, रोहतक, हिसार, सिरसा, भिवानी, में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है। इन जिलों में वैसे भी पुरे साल से ही बारिश कम देखने को मिली है। आगे भी कम ही देखने को मिलने वाली है। चंडीगढ़ के लगते इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, साथ में दिल्ली के लगते इलाकों में भी अगले 2 दिन तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हरियाणा के पंचकुला, गुरूग्राम, मेवात, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, में बारिश कम और हवा तेज देखने को मिल सकती है। Read Also: Housing Price Increase : हरियाणा के इस शहर में घरों की कीमत सातवें आसमान पर, अन्य 42 भी शामिल बारिश के आसार कम ही दिखाई दिए हैं। इस महीने हरियाणा में बारिश कम ही देखने को मिलने वाली है, अगस्त महीने की तरह सितंबर भी सुखा ही जाने वाला है। हरियाणा में इस महीने भी लोगों को तेज धुप और दिन के समय गर्मी का सामना करना पड़ेगा।