Haryana-Delhi Weather Update: हरियाणा और दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Sep 6, 2023, 09:17 IST
Today Weather Update: हरियाणा और दिल्ली में पिछले 2 महीने से बारिश नहीं देखने को मिल रही। लगातार तेज धुप जो सुबह से शाम तक लोगों को परेशान कर रही है, जानें इससे कब मिलने वाला है छुटकारा। कैसा रहेगा आज का मौसम गर्मी से मिलेगी राहत यां पसीने छुड़ावाएगी तेज धुप। आज के मौसम की ताजा जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Weather Update(ब्यूरो): दिल्ली और हरियाणा को गर्मी ने परेशान कर रखा है। जुलाई और अगस्त का महीना बीना बारिश के ही चला गया। बीच-बीच में कुछ शहरों में बारिश देखने को मिली, लेकिन अधिकतर जिलों में बारिश के दर्शन नहीं हुए। मानसून पहाड़ी क्षेत्रों में घीरे होने की वजह से बार-बार वही बारिश कर रहा है। सुखे का सामना हरियाणा और दिल्ली को करना पड़ रहा है। लगातार तापमान में तेजी देखने को मिल रही है। Read Also: ITR करने वालों के लिए CBDT ने जारी किया नया अपडेट सुबह ही चमकता सुर्य देव लोगों को गर्मी से परेशान कर रहा है और शाम तक ऐसे ही परेशान कर रहा है। अगले कुछ दिनों में हरियाणा और दिल्ली में बारिश की आसंका तो है, लेकिन मौसम विभाग ने सितंबर महीने में ज्यादा दिन मौसम साफ रहने की जानकारी दी है। महीने के 6 दिन बीना बारिश के जा चुके हैं और आने वाले 24 दिनों में बारिश के आसार बहुत कम नजर आ रहे हैं। पूर्व की और उठने वाले तुफान ने यदि हवा के बदले रूख के साथ हरियाणा और दिल्ली में बारिश देखने को मिल रहा है। Read Also: Bird That Never Sets Foot on the Ground: इकलौते ऐसा पक्षी जो जन्म से मौत तक जमीन पर पैर ही नहीं रखता, कोई नहीं ढूंढ पाया इसका जवाब पश्चिम से चलने वाली हवा बारिश नहीं लेकर आएगी। हवा का रूख बदलते ही हरियाणा और दिल्ली में बारिश देखने को मिलने वाली है।