Today Weather : देशभर में लोग बारिश और ठंड से परेशान हो रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम करवट ले रहा है। आइए खबर में जानते हैं किन राज्यों में होगी बारिश।
Dainik Haryana News,Delhi Weather Update(चंडीगढ़): ठंड जोर पकड़ रही है और साथ में हल्की बारिश की वजह से ठंड लगातार बढ़ रही है। ठंड के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दिल्ली में तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है और हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है। बदलते मौमस की वजह से लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार जैसी परेशानियां हो रही हैं।
चेक करें दिल्ली का मौसम :
दिल्ली में अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गई है। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी जा रही है कि दिल्ली में 12 से 17 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक पहुुंच गया है।
READ ALSO :Funny jokes in Hindi: हंसने हंसाने का समय भी हो चला कैसी है दिल्ली की हवा?
दिल्ली में इतनी ठंड और बारिश के बावजूद भी हवा में सुधार कम देखने को मिल रहा है। आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 347 और पीएम 10 का स्तर 284 था, एनओ2 का स्तर 86 है जो ठीक दर्ज किया जा सकता है और सीओ 20 रहा है। बवाना स्टेशन ने पीएम 2.5 को दर्ज किया है जो 366 पर दर्ज किया है जो खराब है। जबकि पीएम 10 खराब श्रेणी में 257 तक पहुंच गया है। सीओ की बात करें तो वह 75 है जो ठीक है। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने पीएम 2.5 को 362 और पीएम 10 को दर्ज किया, बहुत खराब श्रेणी में था और सीओ 60 पर पहुंचा है। आईटीओ स्टेशन पर एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में था, पीएम 2.5 का स्तर 340 पर और पीएम 10 का स्तर 199 पर 'मध्यम' श्रेणी में था, जबकि सीओ 57 पर था, ओखला फेज 2 में पीएम का स्तर 10 और 411 पर है जो गंभीर श्रेणी पर है। गंभीर श्रेणी में और पीएम 2.5 का स्तर 382 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। एनओ2 128 पर था और सीओ 104 यानी 'मध्यम' स्तर पर था.
READ MORE :IOCL में इस साल आवेदन करने का लास्ट मौका, इन युवाओं के मांगे आवेदन उत्तर प्रदेश में भी बढ़ी सर्दी :
उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का जोर तेज हो रहा है। लखनऊ में भी तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 दिसंबर तक यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड काफी ज्यादा होगी।