Dainik Haryana News

Weather Update: हरियाणा मे आज शाम से बदल सकता है मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश

 
Weather Update: हरियाणा मे आज शाम से बदल सकता है मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश
Haryana Weather: हरियाणा में इन दिनों मौसम काफी अच्छा बना हुआ है। सुबह शाम ठंड पड़ रही है तो पुरे दिन तेज धुप खिली रहती है। बारिश की बात करें तो इस बार बारिश बहुत कम ही देखने को मिली है और वो भी रूक रूक का देखने को मिली है।हरियाणा मे आज शाम से बदल सकता है मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश. Dainik Haryana News: Today Haryana Weather(चंडीगढ़): जब जरूरत रही हल्की यां भारी बारिश देखने को मिली है। इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है लेकिन अगले 24 घंटे में कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। ये बारिश किसानों की फसलों के लिए अनुकुल है जो मौसम बना हुआ है वो भी फसलों के लिए सही बना हुआ है। इस बार पिछले साल के मुकाबले बारिश बहुत कम ही देखने को मिली है, लेकिन समय पर देखने को मिली है। Read Also: MP New CM:  मध्य प्रदेश के नए सीएम का नाम सुनकर सभी की आंखे फटी रह गई Weather Update, आज शाम से एक बार फिर से हवा के बदले रूख के साथ बारिश भी दस्तक दे सकती है। पिछले महीने बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तुफान मिचौंग के कारण हरियाणा के कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी। लेकिन अधिकर जिलों में सुखे का मौसम ही रहा था। एक बार फिर से खाड़ी में हल्के तुफान का माहौल बना है जिसको रूख हरियाणा की और है। इसी के चलते हरियाणा के कई जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश की संभावना बन सकती है। साल के अंतिम महीने में मौसम विभाग दवारा बहुत कम बारिश की संभावना हरियाणा में बताई है। आज सुबह हल्का सा मौसम में बदलाव देखने को मिला था। Read Also: Health Tips : इस कड़वी सब्जी के जूस से हमारे शरीर को मिलते है ये 5 फायदे कई जिलों में सुबह सुबह धुंध ने दस्तक दिए थे। 11 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और करारी धुप निकल आई। सुबह ठंड में इजाफा जरूर देखने को मिला, लेकिन ये मौसम फसलों के लिए अनुकुल है। वो कड़ाके की ठंड अब तक देखने को नहीं मिली है जो इन दिनों देखने को मिलती थी।