Dainik Haryana News

West Bengal explosion: पश्चिम बंगाल में भयानक विस्फोट कई लोगों की हादसे में मरने की खबर

 
West Bengal explosion: पश्चिम बंगाल में भयानक विस्फोट कई लोगों की हादसे में मरने की खबर
  West Bengal  News: पश्चिम बंगाल में आल सुबह की एक भयानक घटना ने लोगों को हिला के रख दिया। आज सुबह ही पश्चिम बंगाल के 24 परगना में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट ने आस पास के लोगों को हिला के रख दिया, हादसे में कई लोगों के मौत तथा कईयों के घायल होने की खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना में आज सुबह 10 बजे एक पटखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया, विस्फोट उस समय हुआ जब फैक्टरी में कई लोग काम कर रहे थे। Dainik Haryana News:West Bengal explosion in firecracker factory(चंडीगढ़):पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना मेंं अबा तक 5 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं जिनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना स्थल नर मौजूद लोगों ले इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। फायर बिग्रेड को बुलाया गया। Read Also: Black Coffee : इस तरह से करे ब्लैक कॉफी का सेवन, दिमाग रहेगा फ्रेश इसके बाद बचाव कार्य कारते हुए दमकल विभाग का कहना है कि अब तक 5 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोग घायल हैं। घटना उस समय हुई जब सुबह के समय फैक्टरी में कई लोग काम कर रहे थे। अचानक से हुए इस भयानक विस्फोट ने लोगों को हिला के रख दिया। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में एक ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है, जहां एक अवैध पटाखा फैक्टरी में आग लगने से विस्फोट हुआ और 12 लोगों की जान चली गई थी। इस बार 5 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। Read Also: Astronaut’s Leftovers on the Moon: आज भी चांद पर मौजूद एस्ट्रॉनॉट की छोड़ी ये चीजें! जिसमें ब्रश से लेकर बैग तक शामिल पुलिस लगातार बचाव कार्य में लगी है, घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। बचाव कार्य जारी है और लोगों के होने के आसंका भी जताई जा रही है जिसे बचाव कार्य कारते हुए निकाला जा रहा है।