West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद दौबार वोटिंग शुरू, अमित शाह का बड़ा एक्सन
Jul 10, 2023, 12:28 IST
West Bengal Panchayat Elections: पिछले दिनो पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव हुए। लेकिन बीजेपी और TMC के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। बहुत से पोलिंग बूथ के उपर मार पिट देखने को मिली। मारपीट तक तो ठिक था, गोलियां चली, पोलिंग बूथ के पास बम बारी भी हुई। बहुत से बूथों को नुकसान पहुंचाया गया। Dainik Haryana News: #West Bengal Hinsa(चंडीगढ): पोलिंग बाक्स को लेकर बदमाश भागते नजर आए। पोलिंग बाक्स को लेकर बदमाश ने पानी में फेंक दिया आग लगा दी। दोनों गुटों के बीच हिंसा छडप देखने को मिली, जिसकी वजह से 12 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जो लोग वोटिंग करने आए थे उनकी जान पर बन आई और वोटर अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। कारों को आग लगा दी गई। आपने सायह ही पंचायती चुनाव में कभी ऐसा भयानक नजारा देखा होगा। जिसके चलते बंगाल में राष्ट्रपति साशन की मांग होने लगी। Read Also: Today Funny Jokes: हंसी मखोल करना तो बहुत जरूरी है पश्चिमी बंगाल में पंचायती चुनाव में हुई इस हिसा के बाद बंगाल में दौबार वोटिंग करवाने का फैशला लिया गया। आज पश्चिम बंगाल में दौबारा से 697 पोलिंग बूथों पर वोटिंग शुरू होगी। लेकिन इस बार किसी भी प्रकार की हिंसा से निपटने के लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना के जवानों की तैनाती की जाएगी। बंगाल राज्यपाल पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव में हुई हिंसा के बाद रिपोर्ट अमित शाह को सोंप सकते हैं। Read Also: Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में होने जा रहे 25 नए बदलाव, जानें यात्रियों होंगे क्या फायदे पश्चिमी बंगाल के 19 जिलों में 697 पोलिंग बूथों पर आज सुबह 7 बजे से दौबारा से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार सभी बूथों पर 4 सुरक्षाबल जवान तैनात रहेंगे। इस हिंसा पर दोनों ही पक्ष एक दुसरे पर आरोप लगाते नजर आए। पश्चिमी बंगाल राज्यपाल का कहना है कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष पंचायती चुनाव हो। आज सुबह से ही वोटर लाइन में लगे हैं।