Dainik Haryana News

Wheat Cultivation : इस गेहूं की खेती करने से किसान पर होगी पैसों की बरसात

 
Wheat Cultivation : इस गेहूं की खेती करने से किसान पर होगी पैसों की बरसात
Wheat Cultivation Tips : रबी की फसल की बुवाई करने का समय आ गया है। गेहूं की बुवाई जो रबी की फसल की प्रमुख बुवाई है लोग इस समय नॉर्मल गेहूं उगाते हैं। Dainik Haryana News, New Wheat Cultivation(चंडीगढ़): कुछ दिनों में अब गेहूं की बुवाई शुरू हो जाएगी पारंपरिक तरीके से गेहूं की फसल बो दी जाती है। किसानों को नॉर्मल गेहूं के उगने से कोई फायदा नहीं हो रहा अब वह दूसरे किस्म की खेती करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस कड़ी के बीच में किस काले गेहूं की खेती करती है बहुत सारा मुनाफा कमा रहे हैं। READ ALSO :ENG vs AUS Live Match: इंग्लैंड के पास विश्व कप 2023 में दुसरी जीत का अच्छा मौका काली गेहूं की कीमत आम गेहूं की कीमत से दोगुना ज्यादा होती है इसमें 60% लौह तत्व पाया जाता है। गेहूं का काला रंग इसमें ऐंथोसाइनिइन रंग द्रव्य के कारण होता है। इस प्रकार से एंटीऑक्सीडेंट्स मे स्वस्थ लाभ होते हैं। मध्य प्रदेश ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश में काली गेहूं का उत्पादन किया जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 नवंबर तक काले गेहूं का उत्पादन हो जाना चाहिए। 40 से 50 किलोग्राम गेहूं प्रति एकड़ जमीन में पंक्तियों में होनी चाहिए। के बाद कालिया फूटने से पहले पानी की सिंचाई करें और फिर जब बाल आने लगे तब एक बार फिर से सिंचाई कर दें। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि जब फसल पूरी पकाने से पहले उसके दाने कठोर हो जाते हैं जब वह थोड़ी-थोड़ी हरि रहती है तभी इसकी कटाई कर दी जानी चाहिए ।क्योंकि उसके बाद इसकी बालियान झड़ जाती है ।जिसे कम गेहूं प्राप्त होती है हरि फसल काटने से ज्यादा नुकसान नहीं होता। READ MORE :Small Business Idea: घर बैठे ही इस बिजनेस से कमा सकते हैं महिने के 60 हजार तक असली गेहूं की खेती करने से किसान बहुत सारा मुनाफा बाजार में ही कमा सकते हैं काली गेहूं अब ₹8000 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है। काली गेहूं उगाने से किसान अब अपने उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता है बहुत से पैसे कमा सकता है। क्योंकि कई गेहूं बहुत महंगे भाव में बिक रही है