Dainik Haryana News

Wine Rain: जहां पर शराब के लिए नहीं देने होंगे पैसे, आए दिन होती है शराब की बारिश

 
Wine Rain: जहां पर शराब के लिए नहीं देने होंगे पैसे, आए दिन होती है शराब की बारिश
NASA Man Amazing Discovery: नासा ने एक अद्भुत खोज की है, जिसे देख आपको हंसी भी आएगी और आप चौंक भी जाएंगे। नासा ने एक ऐसे ग्रह की खोज की है जहां शराब की बारिश होती है। है ना आश्चर्य की बात, हमारे यहां तो पानी बरसता है और एक ऐसा ग्रह जहां पानी की जगह शराब की बारिश होती है। Dainik Haryana News: Planets Where it Rains Wine(चंडीगढ़): ब्रह्मांड जो एक से बढ़कर रहस्यों से भरा पड़ा है। बहुत से रहस्य उजागर हो चुके हैं और ना जाने कितनों का पता लगाना अभी बाकी है। दुनिया चांद तक पहुंच गई, लेकिन अभी तो बहुत कुछ जानना बाकी है। विज्ञान लगातार इसकी खोज में लगा है। नासा ने एक ऐसे ग्रह की खोज की है जहां आपको हर तरफ शराब ही देखने को मिलने वाली है। Nasa ने इस बारे में दूनिया को अवगत कराया है। NASA सबसे नंबर 1 स्पेस एजेंसी है, जहां देश दुनिया के वैज्ञानिक काम करते हैं। Read Also: Today Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, आज कैसा रहगे मौसम का मिजाज आपने बारिश में पानी और बर्फ तो हमेशा ही गिरते देखा है, लेकिन कभी शराब की बारिश हो ऐसा देखा है, नासा ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है। ब्रह्मांड में अल्कोहल का सबसे बड़ा अणु खोजा गया है। स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक ये अल्कोहल सितारों के पैदा होने वाले क्षेत्र सैगिनटेरियम B2 में पाया गया है। ये क्षेत्र ब्लैकहाल के बेहद ही करीब बताया है और हमारी आकाश गंगा के केंद्र के पास मौजूद है। Read Also: Home Loan Interest Rate Down : घर खरीदने वालों को लोन पर नहीं देना होगा ब्याज! इसकी खोज नासा दवारा साल 2016 में सबमिलीमीटर ऐरी टेलीस्कोप से की गई थी। यह धरती से इतनी दूरी पर स्थित है कि इसको अभी धरती पर लाने के बारे में केवल सोचा ही जा सकता है, लाने की कोई संभावना नहीं है।