Dainik Haryana News

World Cup 2023 Semi Final List: अफगानिस्तान की जीत से बदला विश्व कप का प्वाइंट टेबल और सेमीफाइनल समीकरण

 
World Cup 2023 Semi Final List: अफगानिस्तान की जीत से बदला विश्व कप का प्वाइंट टेबल और सेमीफाइनल समीकरण
AFG vs NED Highlight: अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला अच्छा रहा। नीदरलैंड की टीम अच्छी शुरूआत देने के बाद 70 रनों के बाद अफगानिस्तान अच्छी फील्डिंग का शिकार हुई और अपनी 3 विकेट रन आऊट के रूप में देकर चलती बनी। वहीं से नीदरलैंड(World Cup 2023 Semi Final List) का बैक गेयर लगा और पुरी की पुरी टीम 179 रनों पर ही सीमट गई। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Piont Table(चंडीगढ़): अफगानिस्तान की और से भी शुरूआत ठीक रही। अफगानिस्तान ने ये मुकाबला 31.3 ओवर में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की जीत से सेमीफाइनल का पुरा समीकरण बदल चुका है। अफगानिस्तान इस विश्व कप में 4 मैच जीत चुका है। अफगानिस्तान की और से लगातार 3 जीत आ चुकी है और न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मुकाबले में अपनी चौथी जीत सेमीफाइनल की और देख रहा है। अगर न्यूजीलैंड , अफगानिस्तान से होने वाला मुकाबला हारता है तो उसे बाहर होना पड़ सकता है। Read Also:कमाल का RO, देता है उबला हुआ और क्वालिटी वाला पानी

अफगानिस्तान की जीत से बदला सेमीफाइनल का सफर

अफगानिस्तान 8 में से 4 मैच जीत चुका है। दुसरी और न्यूजीलैंड भी 8 में से 4 मैच जीत चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। अंतिम 2 टीमों के बीच जंग छिड़ी है। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान ये 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए लड़ रही हैं। आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 में से कम से कम एक मुकाबला तो जीतना होगा। अगर अंत में 3 टीमें 5-5 मुकाबले जीतते हैं तो रन रेट में टीमें फसने वाली हैं। आस्ट्रेलिया का रन रेट बेहतर है। अफगानिस्तान का रन रेट बेहतर है। न्यूजीलैंड पिछले मैच में बड़े अंतर से हारा था, जिसके बाद से उसकी रन रेट पर काफी प्रभाव पड़ा था। पाकिस्तान पहले ही माइनस में चल रहा है। Read Also: Gas-Cylinder : केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, 500 रूपये में मिलेगा गैस-सिलेंडर

विश्व कप 2023 प्वाइंट टेबल

1. भारत 7 मैच 7 जीत, 2. दक्षिण अफ्रीका 7 में से 6 जीत, 3. आस्ट्रेलिया 6 में से 4 जीत, 4. न्यूजीलैंड 7 में से 4 जीत, 5. अफगानिस्तान 8 में से 4 में जीत, 6. पाकिस्तान 7 में से 3 जीत, 7. नीदरलैंड 8 में से 2 में जीत, 8. बांग्लादेश 7 मैच 1 जीत, 9. इंग्लैंड 7 में से 1 जीत।