Dainik Haryana News

World's Most Expensive Alcohol : ये है दुनिया की सबसे मंहगी शराब, एक बोतल को खरीदने में लगतें है करोड़ो रूपये

 
World's Most Expensive Alcohol : ये है दुनिया की सबसे मंहगी शराब, एक बोतल को खरीदने में लगतें है करोड़ो रूपये
  Most Expensive Alcohol : दुनिया में शराबोें की किमत बहुत अधिक बढ़ गई है, फिर भी लोग शराब का सेवन बहुत अधिक करते है शराब हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है। आज हम आप को ऐसी शराब के बारे में बताएगें जो एक बोतल करोड़ो रूपये की मिलता है। Dainik Hariyan News, Most Expensive Alcohol(New Dehli) : दुनिया की सबसे मंहगी वाइन इसाबेला की इस्ले व्हिस्की है। शराब की एक बोतल, जो 750 एमएल होगी, कि कीमत 50 करोड़ रूपये बताई जा रही है। 750 एमएल में 15000 बूंदे हो सकती हैं। और एक एमएल में लगभग 20 बूंदे हो सकती हैं। इसी हिसाब से देखा जाए तो एक बूंद की कीमत 33,333 रूपये है। इसकी बोतल हीरे और माणिक से जुड़ी हुई है। दुनिया की दूसरी सबसे मंहगी शराब बिलियनेयर वोदका है। इसकी बोतल भी हीरों से जुड़ी हुई है। इसकी एक बोतल वाइन की कीमत 27.5 करोड़ रूपये है। और एक बूंद आपको 18,333 रूपये की मिलती है। Read Also: Gori Nagori Dance Video : गोरी नागोरी और सपना चौधरी के मुकाबले को देख,दर्शक हुए बेकाबू। टकीला ले इस सूची में तीसरे स्थन पर हैं। इस वादन की एक बोतल में कम से कम 10 महीने का समय लगता हे। इस कि बोतल हीरे, सोना और प्लैटिनम से भी जड़ी होती है। इसकी कीमत 26 करोड़ रूपये होती है। इस शराब कि एक बूंद 17,333 रूपये में मिलती है। हेनरी फोर्थ वाइन की बोतल खरीदने के लिए आपको 15 करोड़ रूपये खर्च होते है। यह बोतल 24 कैरिट सोने, हीरे और प्लैटिनम कि बनी होती है। इस शराब कि एक बूंद 10,000 रूपये कि होगी। Read More :Haryana News : हरियाणा का यह शहर बनने जा रहा एशिया की सबसे बड़ा IT हब, जानें अपने शहर का नाम वोदक रूसोबाल्टिक का निर्माण 1911 में एक रूसी टीम द्वारा किया गया था इस कि एक बोतल कि कीमत 10 करोड़ रूपये है। यह दुनिश की दुनिया की दुसरी सबसे मंहगी वोदका और पाचवी सबसे मंहगी शराब है। शराब कि एक बूंद 6,666 रूपये कि है। दिवा प्रीमियम वोदक छठी सबसे मंहगी वाइन है इस स्कॉटिश वाइन कर मुख्या आकर्षण इसकी फिल्टर प्रक्रिया है, जोहीरे सहीत सभी  प्रकार के रत्नो से होकर गुजरती है इसकि एक बोतल कि कीमत 7.5 करोड़ रूपये है। और शराब कि एक बूंद कि कीमत 5,000 रूपये है। मेंडिस कोकोनट ब्रांडी सबसे मंहगी वाइन की सूची में सातवें स्थान पर है। यह नारियल के फूलों के रस से बनाई जाती है इसकि एक बोतल कीमत 7.5 करोड़ रूपये है। और इसकी एक बूंद कि कीमत 5,000 रूपये है मैकलान रेड कलेक्शन 78 साल की उम्र के बाद उत्पादित सिंगल माल्ट व्हिस्की 8वीं सबसे मंहगी वाइन है। स्कॉच व्हिस्की की बोतल की कीमत 4.7 करोड़ रूपये है। और एक बूंद कि कीमत 3,133 रूपये के मिलेगी।