Wrestlers Controversy: बजरंग पुनिया ने लौटाया अपना पद्म श्री, पीएम आवस के बाहर फुटपाथ पर रखकर वापस लौटे
Dec 23, 2023, 12:30 IST
Haryana Wrestlers News: पहलवानों की लड़ाई अभी भी जारी है। जहां कुस्ती संघ के नए अध्यक्ष से नाराज हैं पहलवान। साक्षी मलिक ने भी कुश्ती छोड़ने का फैसला किया है। ब्रिज भूषण के बाद कुश्ती संग के नए अध्यक्ष संजय सिंह का विरोध किया जा रहा है। भारत के ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री अवार्ड पीएम आवास के सामने फुटपाथ पर ही रखकर लौट आए। Dainik Haryana News: Bajrang Punia Returned Padma Shri(ब्यूरो): बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था की वो अपना सम्मान लौटा देंगें। इसके बाद बजरंग पीएम से मिलकर उनहे ये सम्मान लौटाना चाहते थे, इसके लिए बजरंग पीएम आवास भी पहुंचे। पीएम से बीना अनुमति नहीं मिला जा सकता, इसके लिए पहले अनुमति लेनी पड़ती है जो बजरंग के पास नहीं थी। बजरंग को पीएम से मिलने नहीं दिया गया और उनको पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इसके बाद बजरंग वीडियो में पुलिस से बात कर रहे है। बजरंग पुनिया ने कहा कि जो भी इस सम्मान को पीएम तक पहुंचाएगा में उसे ये सोंप दूंगा। इसके बाद किसी ने इसके लिए हामी नहीं भरी। Read Also: Indian Army : किसी की तड़प रही प्रेमिका तो किसी के रो रहे बच्चे, सेना के 4 जवानों की दुख भरी कहानी सुनकर रो देंगे आप Wrestlers Controversy in Haryana ,बजरंग पुनिया ने हालहि में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है जिसमें बजरंग ने एक खत की फोटो शेयर की है जो पीएम को लिखा गया है, उसमें लिखा है महिला पहलवानों के हुए अपमान के बाद में इस सम्मान के साथ नहीं जी सकता। में इसे लौटा रहा हूं। बजरंग पुनिया पद्म श्री को पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रखकर ही लौट आए।