WTC Final Update: WTC के फाइनल का दुसरा दिन भी रहा आस्ट्रेलिया के नाम
Jun 9, 2023, 08:32 IST
Cricket Update: 7 जुन को WTC के फाइनल की शुरुआत हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और आस्ट्रेलिया के पहले तीन विकेट जल्दी ही चटका दिए। Dainik Haryana News: #IND VS AUS(ब्यूरो): लेकिन आगे बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हैड की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की नांव को पार लगा दिया। स्मिथ 121 और हैड 163 और एलेक्स कैरी के 48 रनों की पारी ने आस्ट्रेलिया के स्कोर को 469 तक पहुंचा दिया। पहनी पारी में 469 रनों का पिछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और दोनों ही ओपनर रोहित शार्मा और शुभमन गिल सस्ते में निपट गए। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए कोहली और पुजारा भी जल्दी ही चलते बने। Read Also:Haryana News : जानिए, हरियाणा के दो जिलों में धारा 144 को क्यों किया लागू? रविंद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए 48 रनों की पारी खेली। दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया संकट में नजर आई। अपने दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ही गंवा दिए। दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 151 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुका है। इंडिया की और से अजिंके रहाणे और के एस भरत करीज पर हैं। अगर टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करनी है तो इस जोड़ी को लंम्बा खेलना होगा। नही तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। Read Also: PM Scheme : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट आस्ट्रेलिया की और से सभी गेंंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और टीम इंडिया को वापसी का मौका नहीं दिया। आज शाम 3 बजे तीसरे दिन का खेल शुरू होगा। इस मैच में अब तक आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आया है। यां आसान भाषा में ये कह लें की मैच के पहले 2 दिन आस्ट्रेलिया के नाम रहे।