Dainik Haryana News

Bank Holiday In February : फरवरी महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम 

Bank Holiday : अगर आप भी ठंड को देखते हुए फरवरी में धूप निकलने के साथ ही बैंक से संबंधित काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। फरवरी महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट RBI की तरफ से जारी कर दी गई है। आईए खबर में जानते हैं किस दिन बैंकों का रहेगा अवकाश।  

 
Bank Holiday In February : फरवरी महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम 

Dainik Haryana News,Bank Holiday February List(New Delhi): जैसा कि आप जानते हैं जनवरी महीना समाप्त होने को है। ऐसे में फरवरी महीने में भी काफी छुट्टियां देखने को मिलेंगी। आरबीआई ने महीने से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। वैसे अगर आप बैंकों के काम को करना चाहते हैं तो नैट बैंकिंग के जरिए आप अपना काम कर सकते हैं। लेकिन बैंक संस्था के काम को आप 11 दिन नहीं कर पाएंगे।  तो चलिए चेक करते हैं बैंक हाॅलीडे को। 

फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक:

READ ALSO :Bank of Baroda में इतने पदों पर निकली भर्ती, इन युवाओं को मिलेगा आवेदन का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फरवरी महीने में 18 दिन बैंक खुले व 11 दिन बंद रहेंगे। 

कहां पर बंद रहेंगे बैंक?

4 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद. साथ ही इस दिन लोसर का त्योहार भी है, जो गंगटोक में मनाया जाता है।

11 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

14 फरवरी, 2024: बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।15 फरवरी 2024- लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

18 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.

20 फरवरी 2024- राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

25 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

26 फरवरी 2024- न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

READ MORE :Bank FD Tips : किसी भी बैंक में FD कराने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान