Gold Ka Bhav : धड़ाम से गिरे सोने के रेट, चांदी ने भी मारी पलटी
Dainik Haryana News,Gold Today Price(नई दिल्ली): सोने-चांदी की कीमतों में आज कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में सर्राफा बाजार में भी आज सोने की कीमतों की गिरावट देखने को मिल रही है और चांदी 450 रूपये सस्ती हो गई है। इसके बाद चांदी 76 हजार पर बंद हुई थी और सोने की कीमतें 63 हजार पर बंद हुई थी। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एमसीएक्स(MCX) पर सोने के क्या भाव होंगे।
बुधवार को सोने की कीमतों में 50 रूपये की कटौती देखी जा रही है जिसके बाद कीमतें 63,150 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और कल सोने के भाव 63,200 रूपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 450 रुपये गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
READ ALSO :Today Gold Price : 70 हजार के पार जा सकते हैं सोने के रेट!
MCX पर सोने के भाव?
एमसीएक्स बाजार(MCX Market) में आज सोने की कीमतों को देखा जाए तो 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,236 रूपये प्रति 10 ग्राम पर है और चांदी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,139 प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।
कितना रहेगा 2024 में सोने का भाव?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कारोबार कम हुआ है, दिल्ली के मार्केट में सोने की कीमतें 63,150 रूपये प्रति 10 ग्राम, जो पिछले कारोबार के मुकाबले 50 रूपये कम है। एमसीएक्स(MCX) में फरवरी अनुबंद के लिए सोने की कीमतें 86 रूपये ज्यादा होकर 62,265 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गया है।
READ MORE :Gold Price : सोने के खरीदारों को साल के 9वें दिन मिली बड़ी खुशखबरी, इतने रूपये गिरे दाम
चांदी का मार्च अनुबंध के लिए कीमतें 243 रूपये तेजी के साथ 72,290 रूपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी के भाव में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 2,030 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहे.