Gold Price : सोने के खरीदारों को साल के 9वें दिन मिली बड़ी खुशखबरी, इतने रूपये गिरे दाम
Dainik Haryana News,Latest Gold-Silver Price(नई दिल्ली): साल 2023 में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढाव देखने को मिला है। अब सोना थोड़ी नरमी दिखा रहा है, जिसके बाद ग्राहकों के लिए खरीदना आसान हो गया है। कारोबार के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मल रही है। कल सोने की बात की जाए तो 63 हजार पर बंद हुआ था, वहीं चांदी 76 हजार पर बंद हुआ था। जो खरीदारों के लिए राहत की बात है।
चेक करें सर्राफा बाजार में सोने के भाव?
दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी(Gold Ka Bhav) की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। कल सोना 250 रूपये कम होकर 63,200 रूपये प्रति 10 ग्राम पर था और पिछले कारोबारी स्तर में 63,450 पर बंद हुआ था। चांदी के रेट पर एक नजर डाली जाए तो कल 400 रूपये कम होकर 76,300 रूपये प्रति किलो और पिछले कारोबारी सत्र में 76,700 पर बंद हुई थी।
मल्टी कमोडिटी बाजार में भी सोना सस्ता(MCX Market Gold Price) :
एमसीएक्स बाजार में भी सोना 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,960 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.81 प्रतिशत गिरकर 72,001 रूपये प्रति किलो पर रह गई थी। एमसीएक्स(MCX) के वायदा कारोबार में सोने का फरवरी अनुबंध का भाव 355 रुपये गिरकर 62,202 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा, चांदी का मार्च अनुबंध का भाव 415 रुपये गिरकर 72,172 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
क्या इस साल रिकॉर्ड लेवल पर जा सकता है सोना?
READ MORE :Gold Price : सोचे-चांदी की कीमतों में इतनी तेजी देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी(Saumil Gandhi, Senior Analyst, HDFC Securities) का कहना है कि अमेरिकी श्रम बाजार में निवेशकों को यह संभावना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। मार्केट में सोना 2029 डॉलर प्रति औंस रहा जो इंटरनेशनल मार्केट(International Market) में पिछले बंद हुए अमेरिकी बाजर से 16 प्रतिशत कम है। फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर स्थिति और स्पष्ट होगी, इंटरनेशनल मार्केट बाजरों में सोना गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस रही है।