Dainik Haryana News

Sapna Chaudhary Dance in Hindi: सर्द हवाओं में सपना चौधरी के डांस को देख, फैंस को लगने लगी गर्मी

Sapna Chaudhary Viral  Dance:  सपना चौधरी अपने डांस को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। सपना चौधरी के गानें और डंरा का मुकाबला कोई नहीं कर पाता है। और सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो  जाती है। आइए देखते है सपना चौधरी का डांस वीडियो। 
 
Sapna Chaudhary Dance in Hindi: सर्द हवाओं में सपना चौधरी के डांस को देख, फैंस को लगने लगी गर्मी

Dainik Haryana News,Sapna Chaudhary Latest  Dance in Hindi (New Delhi): सपना चौधरी ने इस डांस वीडियो में अपना बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेस दे रही हैं। वह मशूहर हरियाणवी गाना तेरी नियत में खोट लागें पर डांस कर रही हैं। 

Read Also:Sapna Chaudhary New Dance:सपना चौधरी के पिले सूट ने फैंस के दिलों पर ढाया कहर, डांस देख आप में भी आएगा जोश

Dance Videdo : https://youtu.be/2WHH1oEWBJw

सपना के इस वीडियो (Sapna Chaudhary  Dance Video)की शुरुआत गजब के फुर्तीले डांस से होती है. सपना यहां दिन के उजाले में तोते रंग की कुर्ती में खूबसूरत लग रही हैं। 


मंच के पीछे बैनर से पता चल रहा है कि वह मूर्ति स्थापना और विशाल भंडारे के कार्यक्रम के लिए  रेवाड़ी के मसानी गांव में पहुंची हैं।
सपना चौधरी  के स्टज पर हैं और पूरा मसानी गांव सामने हैं। क्या बच्चे, क्या जवान, क्या बूढ़े और क्या महिलाएं, हर कोई सपना की एक झलक देखने के लिए वहां पहुंचा है।


स्टेज पर गाना बजते ही सपन चौधरी(Sapna Chaudhary New Dance Video) गजब की फुर्ती के साथ डांस करने लगते हैं. उन्होंने यहां क्या तांडव मचाया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।

Read More:Sapna Chaudhary Dance Video : कड़ाके की ठंड में सपना चौधरी ने खुले आसमान के नीचे मटकाई ऐसी कमर,देखकर उतर गई पूरे गांव की सर्दी


सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के इस डांस वीडियों पर  अब तक 56 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। गाने के बोल के अनुसार सपना चौधरी बहुत जबरदस्त डांस कर रही हैं यदि आप ने सपना चौधरी के डांस वीडियो नहीं देखा तो मानों कुछ नहीं देखा हैं। सपना चौधरी के स्टेज पर डांस कर रही हैं और हजारों लोगों की भीड़ वह जमा हुई हैं सपना चौधरी के कातीलाना डांस देख लोग अपना होश खो बैठे हैं।