Dainik Haryana News

Gold News : इस दिन से नहीं बिकेंगे हॉलमार्क वाले सोने के गहने! जानें कारण

 
Dainik Haryana News : Gold Business :  जैसा की आप जानते हैं सोने को हर औरत काफी पसंद करती है और हर रोज सोना खरीदती हैं। सोने और चांदी(Gold And Silver) के भाव में कमी नरमी तो कभी तेजी देखने को मिलती रहती है। हाल ही में सोना खरीदने के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। आइए खबर में पढ़ते हैं पूरी जानकारी।   Read Also: Business News : हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, जान लें ये बिजनेस टिप्स   कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री( consumer affairs ministry) की और से हाल ही में जानकारी दी जा रही है कि 31 मार्च 2023 के बाद कोई भी हॉलमार्क वाला गहना नहीं बिकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब से 6 डिजिट Alphanumaric Hallmarking वाला गहना ही बिकेगा बाकि के नहीं बिकेंगे।   Read Also: Ring Road In Haryana : हरियाणा के इस जिले को मिल रही रिंग रोड की सौगात   बात करें हॉलमाार्किंग सेंटर की तो पूरे देश में 1338 सेंटर हैं। आने वाले समय में और भी सेंटरों को लगाया जाएगा और फिलहाल की बात की जाए तो 85 प्रतिशत क्षेत्र को ये ही कवर कर रहे हैं। 4 डिजिट हॉलमाार्किंग( 4 digit hallmarking) को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।