Haryana Sarkar Gave Gift : हरियाणा के 4 जिलों को साल के पहले ही महीने मिला बड़ा तोहफा
Dainik Haryana News,Latest News Of Haryana(चंडीगढ़): हरियाणा सरकार लगातार परिवहन सुविधाओं में सुधार करने में लगी हुई है। इसमें सड़कों का निर्माण करना, मरम्मत करना व चौड़ीकरण करना शामिल है। हाल ही में प्रदेश में बहुत सी नई परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। इसी बीच प्रदेश के 4 जिलों में 68 ओडीआर का सुधार करने के लिए 115.11 करोड़ रूपये की लागत को मंजूरी मिली है।
सरकार ने फैसला लिया है कि जो सड़कें 18.22 किलोमीटर चौड़ी हैं उनका सुधार किया जाएगा। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों से तहसील मुख्यालय, ब्लॉक विकास मुख्यालय, रेलवे स्टेशनों और बाजारों तक बहुप्रतिक्षित सड़कों का विस्तार करेगी। इससे नए निर्वाचन क्षेत्रों में नागरिकों की आसान पहुंच होगी।
जानें कौन से राज्य को मिली नई परियोजनाओं की सौगात?
करनाल में 48.30 करोड़ की लागत से 81.22 किलोमीटर तक सड़कों का सुधार किया जाएगा। कालीरावण से मोठसरा रोड का सुधार होगा, जिसमें 15.23 करोड़ रूपये की लागत आएगी और 18.33 किलोमीटर लंबी सड़क का सुधार किया जाएगा।
कैथल में 68.33 करोड़ रूपये की लागत सड़कों के सुधार के लिए मंजूरी की गई है।
भिवानी में 39.63 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया जाएगा, जिसके लिए 15.23 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
हिसार में 18.33 किलोमीटर सड़कों के सुधार के लिए 18.66 करोड़ रूपये मंजूरी किए गए हैं।
READ MORE :Haryana School Holiday: हरियाणा में ठंड के प्रभाव को देखते हुए बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां
नीलोखेड़ी में 19 सड़कों का सुधार किया जाएगा, जिसमें 48.30 करोड़ रूपये की लागत आएगी व 81.22 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया जाएगा। अगर देश-प्रदेश में सड़कों का निर्माण किया जाता है तो दूसरे शहरों और राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी बन सकती है। लोगों को सफर करने में आसानी होगी और देश के विकास में तेजी आएगी।