Dainik Haryana News

IND VS AUS : सीरीज से पहले ही घबराई आस्ट्रेलियन टीम, इंड़ियन पिचों को लेकर दे रहे बेतुके बयान

 
Dainik Haryana News:  Test Series: 2017 के बाद आस्ट्रेलिया की टीम 2023 में 9 फरवरी से शूरू होने जा रही 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्राफी सेलने आ रही है,लेकिन इंडियन (INDIAN) पिचों से पहले ही डरी हुई है। आस्ट्रेलिया के एक दिग्गज बल्लेबाज ने बड़ा ही बेतुका सा बयान देते हुए, अभयास मैच न खेलने की वजह को भी बताया है.     प्रैक्टिस मैच से नही होगा टीम को फायदा   Read Also :New Rule On Twitter : कल से ट्विटर यूज करने वालों को मिलेगी ये पावर! नहीं चलेगी गुंडागर्दी   सीरीज से पहले ही आस्ट्रेलिया टीम घबराई हुई है,अभ्यास मैच भी नही खेलना चाहती। दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का कहना है कि यदि हम अभ्यास मैच की जगह नेट में अभ्यास करेंगे तो हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा.   स्टीव स्मिथ ने क्या कहा पीचों को लेकर   Read Also : WhatsApp पर आ रहा दमदार फिचर! देखकर आप भी होंगे खुश   अपनक करियर में 4 बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जितने वाले स्मिथ का कहना है की हमें अभ्यास के लिए घास वाली पिच दी गई, जबकी मैच स्पिन के अनुकूल पिच पर करवाया गया। स्मिथ ने कहा की हमारी टीम अभ्यास मैच खेलने से अच्छा, यदि नेट में अभ्यास करेंगे तो टीम के लिए सही रहेगा.   स्टीव स्मिथ ने टीम का किया बचाव     स्मिथ का कहना है कि अभ्यास मैच खेलने से अच्छा हमारी टीम के लिए नेट अभ्यास बेहतर रहेगा। स्पिनर को अधिक अभ्यास करने का मौका मिलेगा। पिछली बार हमारे साथ अच्छा नही हुआ, अभ्यास के लिए घास वाली पिच दी गई, जबकी खेल के लिए अलग पिच दी गई। उम्मीद करते हैं, इस बार ऐसा नही होगा.