Dainik Haryana News

Update : 28 फरवरी तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

 
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : आज के समय में इंटरनेट के दिना किसी का काम नहीं चलता है। नेट के बिना आज के समय में सारे काम रूक जाते हैं। इसी के चलते हाल ही में खबर सामने आ रही है कि नूह जिले में 28 फरवरी तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। वहां पर 2G, 3G ,4G, सीडीएम(CDM), जीपीएस(GPS), आदि को बदं कर दिया गया है, सिर्फ वॉइस कॉल की हो पाएंगी।       इसके अलावा एसएमएस (SMS)को और डोंगल सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। वहां के सचिव ने जानकारी दी है कि इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का कारण है कि आंदोलनकारी और प्रदर्शनकारी वहां पर भीड़ को ज्यादा करेंगे और तोड़ फोड़ भी कर सकते हैं इसके चलते ही इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।       पूरे जिले में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है क्योंकि सरकार की और से संभावना जताई जा रही है कि आंदोलनकारी वहां पर इंटरनेट के जरीए हिंस्सा को भड़का सकते हैं और आग व तोड़फोड़ भी कर सकते हैं।       इसके अलावा सचिव का कहना है कि हरियाणा में भी कानून को मानना होगा और पूरी तरह से इसका पालन करना होगा, इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसको सजा दी जाएगी।